नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

छः साल के मासूम की पानी की गड्ढे में गिरकर हुई मौत परिवार में कोहराम

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़)बिल्सी बताते चलें घटना कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव पिंडौल की है जहां आरिफ का बेटा घर से बाहर खेलने के लिए निकला था जहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकी के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से उस बच्चे की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता था। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। 

गांव निवासी आरिफ खान किसान हैं। जो सुबह होते ही खेत पर चले जाते हैं। शुक्रवार सुबह भी अपने खेत पर गए थे। घर पर उनकी पत्नी शहनाज और छह साल का बेटा आरिश थे। आरिश खेलते समय घर के पास पानी की टंकी के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे के पास पहुंच गया। इसी दौरान आरिश का पैर फिसल गया। वह गड्ढे में भरे पानी में जा गिरा। काफी देर तक वह घर पर नहीं दिखा तो शहनाज ने उसकी तलाश शुरू की। 

तकरीबन दो घंटों के बाद ग्रामीण गड्ढे के पास पहुंचे। उन्हें पानी में बच्चों के सिर के  बाल  दिखे। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। तुरंत ही उसे बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने आरिश को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव वापस गांव ले गए। देर शाम दफन कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों में रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि काम कर रहे मजदूरों ने अगर इस गड्ढे को बंद कर दिया होता तो शायद इस बच्चे की जान नहीं गई होती।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp