नवाबगंज क्षेत्र में विकसित संकल्प यात्रा अभियान के तहत वाहन का हुआ भव्य स्वागत

बरेली (जे.आई.न्यूज़): जनपद के नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम लाईखेड़ा एवं मिलक वमनपुरी में विकसित संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत के वाहन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा डॉ. मीनाक्षी गंगवार उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मीनाक्षी गंगवार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत कार्ड इत्यादि योजनाएं चल रही है और ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रवासियों को प्रोत्साहित किया कि वह योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य, एडीओ पंचायत आशीष भटनागर, जेई अनिल, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, जमुना प्रसाद फौजी, अमित गंगवार, महेंद्र गंगवार, अनुसूचित मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज दिवाकर, सचिव नरेश राठौर, प्रधान हरपाल, धर्मेंद्र गुड्डू एवं समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।