यूपी के बरेली में पुलिस परिवार की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित हुआ बड़ा खाना ! एडीजी व कमिश्नर, आईजी एवं कप्तान ने मातहतों संग ग्रहण किया भोजन
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। पुलिस कल्याण गतिविधियों के क्रम में शुक्रवार को यूपी के बरेली जनपद की पुलिस लाइन में सामूहिक भोज यानी बड़ा खाना कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीना, कार्यवाहक मण्डलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह, एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली मंडल यमुना प्रसाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान, बीडीए वीसी जोगेंद्र सिंह, सीडीओ जग प्रवेश, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्रा, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह समेत अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को खाना परोसा। अफसरों ने अपने मातहत पुलिस कर्मियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस सामूहिक भोज के आयोजन में बरेली पुलिस की सभी इकाइयों, कार्यालयों तथा थानों में तैनात वर्दी वाले शामिल हुए। सभी पुलिस वालों ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। साफ तौर पर संदेश दिया गया है कि पुलिस एक परिवार है। समानता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से बड़ाखाना जैसा आयोजन सालों से होता आ रहा है। कार्यक्रम में एसएचओ बारादरी अमित कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामरतन, आरक्षी बलवेंद्र, महिला उपनिरीक्षक अमृता, महिला आरक्षी नेहा, महिला हेड कांस्टेबल उषा चहल, महिला आरक्षी स्वाति, पीटीआई प्रदीप कसाना, महिला आरक्षी प्रियंका धामा, मुख्य आरक्षी मोहित पांडेय, महिला आरक्षी पूजा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने में सीओ लाइन आशीष प्रताप सिंह समेत अन्य जिम्मेदारों की सक्रियता को सराहा गया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।