नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सम्भल,घर में घुसा तेंदुआ लोगों ने कमरे में बंद होकर बचाई जान पकड़ने के प्रयास में सीओ हुए घायल

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

सम्भल (जेआई न्यूज़)  बताते चलें हयात नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा में तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुस गया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने साढ़े तीन घंटे तक मशक्कत कर किसी तरह तेंदुए को पकड़ा। इस दौरान तेंदुए का पंजा लगने से सीओ सम्भल घायल हो गये।

आपको बता दें जनपद सम्भल हयातनगर थाना क्षेत्र में आने वाले गांव रसूलपुर धतरा में ग्रामीण रामकुमार के मकान में गुरुवार सुबह तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ को देखकर घर में काम कर रहे परिवार के लोग भाग कर बहार खड़े हुए। परिवार के सभी लोग जान बचाने के लिए एक कमरे में बंद हो गए। वहीं मकान के आंगन में बंध रहे पशु भी तेंदुए के डर से सहम गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और मकान का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया,घर में तेंदुआ होने की खबर आसपास गांव तक पहुंच गई। कई गांव के लोगों की भीड़ रसूलपुर धतरा गांव में इकटठा हो गई। गांव के लोगों ने हयातनगर पुलिस को खबर दी तो थाना पुलिस के साथ ही सीओ  अनुज कुमार चौधरी भी रसूलपुर धतरा गांव पहुंच गये। पुलिस

ने वन विभाग के अधिकारियों को घर में तेंदुए के घुस आने की जानकारी दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान तेंदुए का पंजा लगने से सीओ अनुज चौधरी भी घायल हो गये। तेंदुए ने साढ़े तीन घंटे तक पुलिस व वन विभाग की टीम को छकाया। इसके बाद उसे किसी तरह पकड़ा

गया। तेंदुए की वजह से गांव में दशहत का माहौल बना रहा तेंदुए के जाल में फंस जाने के बाद पुलिस ने कमरे में बंद परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला परिवार के लोगों के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp