नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

निरस्त आवेदनो की बैंक पुनः समीक्षा कर आवेदकों को लाभ प्रदान करें

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूँ (जे आई ए)15 मई बताते चलें जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता मे बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने ओडीओपी योजना मे निर्धारित लक्ष्य से अधिक मार्जिन मनी स्वीकृत होने पर सभी को बधाई दी। डीएम ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिये कि निरस्त आवेदनो की पुनः समीक्षा कर अधिक से अधिक आवेदकों को लाभ प्रदान करें।

बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्य 6021.97 करोड़ के ऋण वितरण समयानुसार किए जाए। जिससे जिले के युवाओ को रोजगार के समुचित अवसर मिल सके।

लीड बैंक मैनेजर रीकेश रंजन ने बताया की वित्तीय वर्ष 2023-24 के निर्धारित लक्ष्यो 5270.35 करोड़ के सापेक्ष 4147.64 करोड़ का ऋण वितरण किया गया जोकि निर्धारित लक्ष्यो का 78.70 प्रतिशत है। साथ ही जनपद बदायूं का ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशो) 79.29 प्रतिशत रहा जोकि आरबीआई के मानक से ऊपर है।

लीड बैंक मैनेजर ने प्रधानमंत्री रोजगार स्रजन कार्यक्रम योजना मे मार्जिन मनी लक्ष्यो 2.55 करोड़ के सापेक्ष 2.92 करोड़ का मार्जिन मनी स्वीकृत किया गया जोकि निर्धारित लक्ष्य का 114 प्रतिशत है। एमवाईएसवाई योजना मे मार्जिन मनी लक्ष्यो 2.48 करोड़ के सापेक्ष 2.58 करोड़ का मार्जिन मनी स्वीकृत किया गया जोकि निर्धारित लक्ष्य का 104 प्रतिशत है। ओडीओपी योजना मे मार्जिन मनी लक्ष्यो 0.87 करोड़ के सापेक्ष 0.8746 करोड़ का मार्जिन मनी स्वीकृत किया गया जोकि निर्धारित लक्ष्य का 100.52 प्रतिशत है।

उपायुक्त जिला उधयोग केंद्र ने डीएम को बताया कि पिछले 10 वर्षो मे पहली बार वित्तीय वर्ष 2023-24 मे लक्ष्यो की प्राप्ति की गयी है साथ ही उन्होने पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई एवं ओडीओपी योजनाओ मे अच्छा योगदान करने वाले पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबन्धको को सम्मानित करने के निर्देश प्राप्त हुये है।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक पीएनबी, एल०डी०ओ आर०बी०आई लखनऊ, डी०डी०एम० नाबार्ड तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp