नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सहसवान नगर व देहात क्षेत्र में मोहर्रम पर निकाला गया ताजियों का जुलूस प्रशासन रहा मुस्तैद

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे ई न्यूज )सहसवान बताते चलें कि मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम है इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरू होता है और इस महीने की 10 तारीख को रोज़ा ए आशूरा कहा जाता है मोहर्रम के महीने में इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को शहीद कर दिया गया था हजरत हुसैन इराक के शहर कर्बला में यजीद की फौज से लड़ते हुए शहीद हुए थे मोहर्रम की दसवीं यानी योमे आशूरा पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में नगर व देहात क्षेत्र में ताजिए बनाकर बड़े ही रंजो गम के माहौल में उठाए गए व नगर भर के ताजिए कर्बला में सुपरदेखाक कर दिए गए दसवीं रात को मजलिसों का दौर भी चलता रहा हाफिजों ने मोहर्रम व कार्बला के पहलुओं पर तकरीर दीं नगर के मोहल्ला चौधरी इमामबाड़ा पर यूसुफ नियाजी ने विशेष सजावट कराई उन्होंने बताया की यादें हुसैन में यहां देश-विदेश से लोग मोहर्रम का त्यौहार मनाने आते हैं जहां-जहां नज़र जा रही थी लोग लंगर लूट रहे थे हुसैनी मंजिल पर हुई मजलिस में जहां यादें हुसैन में सभी गमगीन  व रोते रहे तथा इमाम बाड़े में रखी हुई विशेष सजावट वाली ज़री दिखाई गई और तबर्रुक तकसीम किया गया माहे मोहर्रम के मौके पर सभी ताजिए नगर के विभिन्न मोहल्ले से जुलूस के साथ नगर के मीरा साहब बली  दश्रगह ईदगाह पर इकट्ठे हुए ऐसे में ताजियों के साथ भारी संख्या में लोग कर्बला पहुंचे इसमें बड़ों के साथ-साथ बच्चों ने भी शिरकत की देर रात्रि तक नगर भर तथा इलाकों में जगह-जगह करबलाए शहादत पर मजलिस और जलसे का आयोजन चला रहा।  इस मौके पर मातम  आकर्षण का केंद्र बने थे या हुसैन हुसैन के नारों की आवाज के साथ जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरे इसे देखने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ रही निर्धारित स्थान ईदगाह पर ताजियों का मिलान कराया गया साथ ही नगर में मीरा साहब पर स्थित दरगाह के मेले में भारी संख्या में  लोगों ने मेले में लगी विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर मनपसंद पकवान और सामान खरीदे दूसरी ओर मेले में सजे मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर कॉस्मेटिक ज्वेलरी की खरीदारी की व मेले में जगह-जगह लगाए गए बड़े झूलों पर बच्चों ने मनोरंजन किया इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी सौरभ सिंह ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp