सहसवान से भवानीपुर जाने वाले रोड टेड़ा घाट पुल के पास बारिश से रोड कटा कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
बदायूं (जे आई न्यूज़)सहसवान बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर को जाने वाले रोड पर महावा पुल टेढ़ा घाट पर साइटों में बारिश की वजह से आधा रोड कट गया है जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है आपको बता दें सहसवान से 50 गांव को जोड़ने वाले इस रोड पर रात और दिन बहुत ज्यादा वाहन चलते है हजारों की तादाद में रोज इस रोड पर टेंपो गाड़ियां बसें निकलती हैं लेकिन रोड कटे होने की वजह से गाड़ी वाले टेंपो वाले बचा-बचा कर निकाल कर ले जाते हैं लेकिन डर सता रहा है कि अचानक कोई नया वाहन वाला इस कटे हुए रोड को नहीं देख सका और इसमें गिर गया तो उसकी जान को खतरा भी हो सकता है लेकिन पी डब्ल्यू विभाग इस ओर निगाह उठाकर देखने को भी तैयार नहीं है वो तो गनीमत है रात को पुल के पास पुलिस की ड्यूटी रहती है और वह कटे हुए रोड के पास गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिसकी वजह से वाहन बचकर निकलते रहते हैं शायद अगर पुलिस वहां ना रहे तो अब तक कोई ना कोई बड़ा हादसा हो चुका होता क्योंकि कटे हुए रोड के आसपास कोई भी ऐसी चीज नहीं लगाई गई है जिससे यह पता चल सके कि यहां रोड टूटा हुआ है पता नहीं विभाग क्यों अभी तक इस ओर नहीं देख रहा क्या किसी हादसा होने का इंतजार कर रहा है अब विभाग इस पर क्या अमल करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।