सहसवान नगर व देहात क्षेत्र में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ईद ए मिलाद उन नबी*
बदायूं (जे०आई० न्यूज़) सहसवान बताते चलें नगर सहसवान व देहात क्षेत्र में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ जुलूस निकालकर मनाया बारा रवि उलअव्वल आपको बता दें इस ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का इंतजार मुस्लिम बड़ी ही शिद्दत से करते है क्योंकि ये दिन पैगम्बर मुहम्मद साहब के पैदाइश के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इस दिन का इंतजार ना केवल भारत में होता है बल्कि इस दिन का इंतजार इस्लामिक देशों में भी खास तौर पर किया जाता है।आपको बता दें इस दिन मोहम्मद साहब का जन्म 8 जून, 570 ई.को मक्का में हुआ था। इस दिन लोग पैगम्बर साहब के उपदेशों को याद करते हैं। माना जाता है कि इस दिन जो भी उनके बताए गए रास्तों पर अमल करता है वो खुदा के और करीब हो जाता है, कुछ देशों में इस पर्व को 'ईद मिलाप' भी कहते हैं।दरअसल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है, आपको बता दें कि मिलाद या मौलिद का अर्थ अरबी में "जन्म" से है, ये दिन शिया और सुन्नी संप्रदाय अलग-अलग तरह से मनाते हैं। आपको बता दें सहसवान के लगभग दर्जन भर मोहोल्ले से एक-एक डीजे के साथ नारे तकदीर नारो के साथ लोग चलकर बिसौली बस स्टैंड पर एकत्रित हो कर मोहल्ला चाहशीरी के मदरसा गुलामाने रसूल से प्रारम्भ होकर एक विशाल जुलूस दर्जनों झाकियों और धार्मिक नारों के साथ निकाला गया जुलूस निकालने से पूर्व नगर के मोहल्ला शहबाजपुर,कटरा,गोपालगंज, हरनातकिया,दहलीज, मिर्धाटोला,चाहशीरी,काजी मोहल्ला,मोहिउद्दीनपुर,पट्टी यकीन मुहम्मद से लोग डीजे पर झाकियों के साथ मदरसा गुलामाने रसूल पहुंचे मदरसे से स्कूली बच्चों ने जुलूस में भाग लिया विशाल जुलूस मदरसा गुलामाने रसूल से प्रारम्भ होकर मोहल्ला चौधरी,तहसील गेट,पठानटोला,बाजार विल्सनगंज,नवादा,शहबाजपुर पहुंच कर समाप्त हो गया जुलूस में धार्मिक झंडो के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया गया जुलूस में पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियाँ,जमालुद्दीन,शाहिद खान, पूर्व सभासद भूरे काशिफ अली खान,दानिश,सोहेल खान,अर्शी खान,मुर्तुजा,अकमल,फैज खान,वासित अली,निहालुद्दीन,जमशेद अली, शरीफ उद्दीन,मौलाना सलीम अख्तर,हाफिज अशफाक हुसैन,हाफिज रफीक,हाफिज राहत अली,हाफिज खलीक उर रहमान उर्फ बाबू,हाफिज आरिफ,हाफिज कारी शाहिद रजा,वाहिद हुसैन,इख्तियार अली,आदि मौजूद रहे इस बीच जुलूस निकलवाने में सहसवान पुलिस का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह,प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।