नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सेठ एम आर जायपुरिया स्कूल, सहसवान में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनाया जश्न

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें 26 जनवरी, 2025: सेठ एम आर जायपुरिया स्कूल, सहसवान ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुज महेश्वरी, भाजपा नेता, ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिनके साथ निदेशक अश्वनी महेश्वरी, दीपक लाहोटी और अन्शुल महेश्वरी और प्रिंसिपल श्रीमती प्रवीण अरोड़ा उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ हुई, जिसके बाद उर्वी महेश्वरी द्वारा सरस्वती वंदना का मनमोहक प्रदर्शन और कियारा महेश्वरी द्वारा देशभक्ति नृत्य किया गया। ओजस महेश्वरी का प्रेरणादायक भाषण ने इस कार्यक्रम में उत्साह को बढ़ाया।

कार्यक्रम का संचालन रोहित यादव ने किया। अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि ने स्कूल के निदेशक द्वारा एक छोटे से शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की प्रशंसा की, कहा, "यह स्कूल बड़ी सफलता हासिल करेगा और इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति एक उल्लेखनीय दृष्टिकोण बनाएगा।"

प्रिंसिपल श्रीमती प्रवीण अरोड़ा ने मुख्य अतिथि, माता-पिता और अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने इस नई शुरुआत के लिए समग्र विकास की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही।

इस दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें बैठकर ड्रॉइंग प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गेम्स स्टॉल और बच्चों और माता-पिता के लिए खाद्य स्टॉल शामिल थे। मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे इस कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।कार्यक्रम का समापन श्रीमती समेक्षा महेश्वरी द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद भाषण के साथ हुआ।

whatsapp whatsapp