Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मुख्तार का जरायम का किला ढहाने वाले सिंघम आईपीएस अनुराग आर्य भाये योगी को : यूपी सीएम ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा बरेली एसएसपी को ! महिलाओं का खून करने वाले साइको किलर को सलाखों के पीछे भेजने का मिला गिफ्ट

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। युवा भारतवर्ष की जान आन बान शान हैं। स्वाधीनता आंदोलन से लेकर सभी मोर्चे पर जोशोखरोश के साथ युवा शक्ति ने वतन के लिए योगदान दिया है। डिजिटल युग में भी आज ऊर्जावान तरीके से युवा ताकत अपने कर्म क्षेत्र में हिन्दुतान का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसी ही युवा शक्ति के उदाहरण अनुराग आर्य जिनके नाम काम का पुलिस महकमे में डंका बज रहा है। बलिदानियों की धरती रुहेलखण्ड बरेली की पुलिस कप्तानी संभाल रहे अनुराग आर्य ने महीनों से आधी आबादी के कत्ल की जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हो पा रहा था, चंद दिनों की कप्तानी में ना सिर्फ करीब 10 से ज्यादा महिलाओं के कत्ल के मामले खोल दिए बल्कि साइको किलर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिखाया। अनुराग वही पुलिस अफसर हैं, जिन्होंने बरेली पर बदनुमा दाग लगाने वाले इज्जतनगर फायरिंग कांड के कई विलेन जेल भेजे। इज्जतनगर घटना की वीडियो देशभर में वायरल हुई थी। बुलडोजर बाबा नाम से भारत के कोने कोने में प्रख्यात यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली के बवालियों से निपटने सिंघम अनुराग को बरेली भेजा हुआ है। अनुराग ना सिर्फ जरायम की दुनिया के खलनायकों की अक्ल ठिकाने लगा रहे हैं अपितु फिल्मी कहानियों की तर्ज पर रियल लाइफ में वर्दी वाले गुंडे बने खाकीधारियों को भी सबक सिखाते देखे जा रहे हैं। मुख्तार अंसारी जैसी दुर्दान्त ताकतों की अपराध की लंका ढहाने वाले अनुराग आर्य को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुचर्चित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा है। आजमगढ़ समेत कई जिलों के पुलिस कप्तान रह चुके 2013 बैच के आईपीएस अफसर अनुराग आर्य को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सुशोभित किये जाने पर पुलिस महकमे के अफसरों, मीडिया कर्मियों से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बधाई दी हैं। अनुराग आर्य के पदक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा जारी है। इंटरनेट मीडिया पर बरेली एसएसपी के कार्यों की जमकर सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि सिंघम डीजीपी प्रशांत कुमार के सिंघम अफसर अनुराग आर्य को दिल से सैल्यूट।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp