होटल रेडिसन व बरेली क्लब में न्यू ईयर पार्टियों ने मचाया धमाल ! यूपी पुलिस रही अलर्ट व एक्टिव मोड पर ! पुलिस चौकसी परखने गुपचुप शहर में निकले एडीजी
लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। राज्य में नूतन वर्ष 2024 का खूब वेलकम किया गया। यूपी के विभिन्न होटलों, क्लबों में नये साल के स्वागत में पार्टियों का दौर चला। प्रदेश शासन व डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर सभी आयोजन स्थलों पर यूपी पुलिस तैनात रही। संवेदनशील जगहों पर खास चौकसी बरती गयी। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, प्रयागराज, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ समेत सूबे के सभी बड़े महानगरों में थर्टी फर्स्ट को विदाई देने के साथ ही गर्म जोशी से नव वर्ष का भव्य स्वागत किया गया। बरेली शहर में होटल रेडिसन व बरेली क्लब में न्यू ईयर की धूम रही। यहां नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में झुमका गिरा रे। यकीनन बरेली वालों ने 2024 का स्वागत यादगार बना दिया। होटल रेडिसन ग्रुप के एमडी मेहताब सिद्दीकी व जीएम हर्षित उप्पल ने न्यू ईयर प्रोग्राम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर होटल रेडिसन ग्रुप के मीडिया लाइजनिंग ऑफिसर अमित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी भी मौजूद रहे। न्यू ईयर की आड़ में कहीं अराजकता न हो, इसके लिए यूपी पुलिस अलर्ट व एक्टिव मोड पर रही। आधी रात एडीजी बरेली जोन पीसी मीना पुलिस व्यवस्था परखने फील्ड में गुपचुप तरीके से निकले। आईजी डॉ राकेश सिंह ने बदायूं शहर में एसएसपी ओपी सिंह के साथ फुट पेट्रोलिंग की। बरेली के कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और एसपी सिटी राहुल भाटी खुद एक्टिव रहे। इसी तरह अलीगढ़ शहर में पुलिस चौकसी का जायजा लेने पुलिस कप्तान डीआईजी कलानिधि नैथानी कई जगह पहुंचे। इस दौरान आईपीएस कलानिधि नैथानी ने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को शाबासी दी।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।