एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा संग एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा ने ऑनलाइन मीटिंग कर जिम्मेदारों को दिए खास दिशा निर्देश ! कई महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पे हुई चर्चा

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के एडीजी तकनीकी सेवायें नवीन अरोरा संग एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने विभिन्न खास संदर्भ में विभागीय समीक्षा बैठक की। गुरुवार को हाईब्रिड मोड में बैठक करते हुए पुलिस महकमे के दोनों वरिष्ठ अफसरों ने जोनभर के जिम्मेदारों को अहम दिशा-निर्देश दिए हैं। आला अफसरों ने In-house विकसित किये गये पोर्टल Crime Analytics Portal, CCTNS & Field Unit Portal, Operation Trinetra, Foot Patrolling, Online Training Portal, Public Grievance Review Portal, Parade Portal, Investigation एवं Prosecution & Conviction Monitoring Portal की खासतौर पे समीक्षा की। फीड हुए डाटा की पुलिसिंग में उपयोगिता व प्रयोग के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। मीटिंग के दौरान Three New Criminal Laws यानी BNSS & BSA, National Automated Fingerprint Identification System, Criminal Procedure Identification act के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। समीक्षा बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय साहनी, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी सॉउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम एमपी सिंह जोन ऑफिस से शामिल हुए। डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, तकनीकी सेवायें मुख्यालय उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य जिम्मेदार और नोडल अफसर ऑनलाइन गूगल मीट के जरिये समीक्षा बैठक का हिस्सा बने। एडीजी नवीन अरोरा और एडीजी रमित शर्मा ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला बरेली का निरीक्षण भी किया। प्रयोगशाला में जारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपनिदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे। पुलिस तकनीकी सेवायें मुख्यालय, उत्तर प्रदेश को नईदिल्ली में स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2025 मिल चुका है। इसी साल SKOCH संस्था भी पुलिस और सुरक्षा श्रेणी के लिए पुलिस तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत कर चुकी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।