सीएए : यूपी में अलर्ट मोड पर रही सिंघम डीजीपी प्रशांत कुमार की टीम ! आईजी व एसएसपी डटे रहे आधी रात फील्ड में
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीएए की अधिसूचना लागू होते ही यूपी पुलिस के आला अफसर सड़क पर फुट पेट्रोलिंग करते दिखे। सूबे के संवेदनशील इलाकों में खास चौकसी रखी गयी। साल 2010 व 2012 में दंगों का दंश झेल चुके बरेली शहर में सोमवार रात आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह ने जिले के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान व एसपी सिटी राहुल भाटी संग मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की। रेंज पुलिस प्रमुख डॉ राकेश सिंह और जिला पुलिस मुखिया घुले सुशील चंद्रभान ने मुख्य मार्केट में भारी फोर्स के साथ पैदल गस्त की। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए देशभर में लागू करने के बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीएए लागू होने की पूर्व संभावना के चलते यूपी के पीएस होम संजय प्रसाद व डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीसी के जरिये पहले ही समूचे प्रदेश के अफसरों को खास दिशा निर्देश दे दिए थे। फील्ड अफसरों से पूरी तरह अलर्टमोड पर रहने को कहा गया था। सोमवार को सीएए की अधिसूचना जारी होते ही प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी फील्ड अफसरों को निर्देश दिए कि अपने-अपने संवेदनशील क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग करते नजर आयें। इसी क्रम में बरेली समेत यूपी के कई संवेदनशील शहरों में अफसर आधी रात तक फील्ड में रहे। बरेली की तरह पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में भी पुलिस सड़क पर दिखी। एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी, एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना, एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय ने भारी पुलिस बल के साथ इलाकाई क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।