Wednesday, 29-10-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी पुलिस के एडीजी रमित शर्मा का ताबड़तोड़ दौरा : संडे अमरोहा पहुंच तिगरी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ! डीआईजी व डीएम-कप्तान संग फोर्स को किया ब्रीफ ! गढ़मुक्तेश्वर में एडीजी मेरठ जोन के साथ आपसी सामंजस्य मजबूत करने पे दिया जोर

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी पुलिस के एडिशनल डीजी रमित शर्मा ने रविवार को तिगरी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू संग एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने जनपद अमरोहा अंतर्गत तिगरी मेला स्थल पहुंच सम्पूर्ण मेला क्षेत्र, गंगा घाटों, पार्किंग स्थलों, मेला कोतवाली, वॉच टॉवर का विजिट कर सभी प्रशासनिक व्यवस्थायें परखीं। मेले की चाक चौबंद व्यवस्था के बाबत डीएम निधि गुप्ता वत्स, पुलिस कप्तान अमित आनंद से कई बिन्दुओं पे जोन पुलिस मुखिया रमित शर्मा ने जानकारी ली। ड्यूटी पे तैनात पुलिस फोर्स को अपर पुलिस महानिदेशक ने विस्तार से ब्रीफ किया। स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधायें सुगम बनायी जायें। श्रद्धालुओं के साथ उच्च कोटि का व्यवहार हो। मेले में आपराधिक घटनायें ना हों। महिला सुरक्षा पे खास फोकस रहे। असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रहे। छोटी छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाए। सभी पुलिस कर्मी प्रत्येक दशा में अपने साथ दंगा नियंत्रण उपकरण, सीटी, टार्च अवश्य रखें। श्रद्धालुओं के सुगम, सुरक्षित आवागमन के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था हो। यहाँ के बाद एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने डीआईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज गोबू के साथ जनपद हापुड़ अंतर्गत गढ़मुक्तेश्वर मेला स्थल का भी दौरा किया। एडीजी मेरठ जोन भानू भास्कर व डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी संग मेलों की बेहतर से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, आपसी सामंजस्य को लेकर चर्चा परिचर्चा हुई। एक दिन पहले ही शनिवार को एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने जनपद बदायूँ के ककोड़ा मेला व जनपद बरेली के चौबारी मेला की सुरक्षा व्यवस्था परखी थी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp