Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आलापुर हयात नगर दोहरे हत्याकांड का खुलासा बेटा ही निकला मां का क़ातिल

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज के0के0 तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अलापुर व उनकी टीम तथा एसओजी/सर्विलाइन्स टीम द्वारा प्रयास करते हुये दिनाँक 11/12-01-2025 की रात्रि में थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हयातनगर मे हुए दोहरे हत्या काण्ड (दादी व पोती की हत्या) की घटना का आज दिनाँक 15.01.2025👍 को सफल अनावरण किया गया है तथा मृतका मीना देवी के हत्यारोपी पुत्र अजय कुमार पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम हयातनगर थाना अलापुर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया है।

*घटनाक्रमः- थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 11/12.01.2025 की रात्रि के के समय रामनाथ पुत्र कल्लू जाटव की पत्नी मीना (उम्र 44 वर्ष) व पोती कल्पना (उम्र करीब 03 वर्ष) की हत्या कर दी गई थी। सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस द्वारा पहुंच कर घटना के सम्बन्ध मे जाँच प्रारम्भ की गयी तथा घटनास्थल पर फील्डयूनिट व एसओजी/ सर्विलाइन्स टीम द्वारा अपने-अपने स्तर से जाँच प्रारम्भ की गयी। _घटनास्थल से घटना कारित करने में प्रयुक्त आलाकत्ल मुगरी को बरामद किया गया था।_ वादी रामनाथ उपरोक्त की तहरीर के आधार पर _थाना अलापुर पर मु0अ0सं0 17/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस._ बनाम प्रेमपाल पुत्र चेतराम व अर्वेश पुत्र प्रेमपाल नि0गण कस्बा सखानूँ थाना अलापुर बदायूँ के विरूद्व पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक अलापुर द्वारा साक्ष्यों का संकलन कर गहनता से की गयी है। मुखबिर तंत्र को मामूर किया गया तथा स्थानीय स्तर से जानकारी एकत्र की गयी, तत्पश्चात घटना का सफल अनावरण हुआ।


*पूछताछ का विवरणः-*

विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका मीना उपरोक्त का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था जिसको लेकर मीना व उसके परिवारीजन के बीच अक्सर झगडा व मारपीट होती थी। इस तथ्य की जाँच हेतु संदिग्धता के आधार पर मृतका के पुत्र अजय कुमार को  गिरफ्तार किया गया तथा अजय कुमार उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो अजय द्वारा अपना जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि “मेरी माँ मीना हमारे परिवार के साथ घर मे न सोकर हमारे घेर मे मेरी भतीजी कल्पना के साथ सोती थी। घटना वाले दिनाँक को मै घेर पर गया तो मैने अपनी माँ मीना के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति मे देखा जिसको मैं अंधेरे में पहचान नही पाया था। अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। जब मैने अपनी माँ से उस अज्ञात व्यक्ति के बारे मे पूछा तो वह मुझसे लड़ने लगी, जिसके बाद मैने क्रोध व आवेश मे आकर अपनी माँ मीना के सिर पर कमरे मे रखी मुगरी से कई प्रहार किये, जिसमे से एक वार उच्छटकर मेरी भतीजी कल्पना के मुँह पर लगा जिससे वह मुर्छित हो गयी। इसके बाद पुनः मैने अपनी माँ के सिर पर मुगरी से कई प्रहार किये। जब मुझे लगा कि मेरी माँ मीना मर गई है तो उसके बाद मै घेर से अपने मकान पर चला गया।” अभियुक्त की गिरफ्तारीः-*

अभियुक्त अजय कुमार पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम हयातनगर थाना अलापुर जनपद बदायूँ को उसके इकाबलिया बयान के आधार पर दिनाँक 15.01.2025 को समय 08.47 बजे अलापुर बदायूँ मार्ग पर जगत बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष समय से प्रस्तुत किया जायेगा।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp