नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

पीलीभीत पहुंचे एडीजी पीसी मीना ने होली व लोकसभा चुनाव को लेकर की समीक्षा ! जिस थानेदार के इलाके में चूं हुई उसकी खैर नहीं

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। होली, चुनाव पूर्ण शांति के साथ सम्पन्न हो, इसके लिए एडीजी पीसी मीना ने शुक्रवार को पीलीभीत का दौरा कर समीक्षा बैठक की। जिलेभर के राजपत्रित अधिकारियों, थानेदारों को एडीजी ने काफी सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। दो टूक कहा है कि होली, चुनाव के दौरान जिस थानेदार के इलाके में चूं तक हुई, उसके खिलाफ कठोर एक्शन होगा। जिलेभर के 1,447 होलिका दहन स्थलों को लेकर एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि सम्बन्धित जिम्मेदार सुनिश्चित कर लें कि किसी तरह के विवाद की स्थिति तो नहीं है। सभी थानेदार, सीओ त्योहार रजिस्टरों का हर हाल में अवलोकन कर लें। असामाजिक तत्वों पर तत्काल एक्शन लें। होलिका दहन को लेकर किसी भी थाना क्षेत्र में कोई नयी परम्परा न पड़े। पांच सालों से लम्बित विवाद निस्तारित हों। होली पर पीलीभीत में प्रस्तावित नौ जुलूस, शोभायात्रायें सकुशल सम्पन्न कराने को मानक अनुरूप फोर्स तैनात हो। जुलूस रूट का पहले ही निरीक्षण कर लिया जाये। सभी मेला स्थलों, मन्दिरों पर पुख्ता सुरक्षा प्रबन्ध हों। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में प्रभावी गश्त हो। एडीजी ने एसपी अविनाश पाण्डेय व एएसपी विक्रम दहिया को निर्देश दिए कि साल 2019 में होली पर थाना जहानाबाद क्षेत्रान्तर्गत दो स्थानों, थाना सुनगढ़ी क्षेत्रान्तर्गत एक स्थान, वर्ष 2022 में थाना न्यूरिया क्षेत्रान्तर्गत एक स्थान पर हुए विवाद के दृष्टिगत इलाकाई सीओ, थाना प्रभारी मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करें। रंजिशन हत्या के प्रकरणों, धार्मिक मामलों में समय रहते एक्शन हो। पीस कमेटी मीटिंग अवश्य कर ली जायें। हत्या, लूट, डकैती की घटनाओं के खुलासों, संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में हीलाहवाली न हो। सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लगातार मॉनिटरिंग हो। यूपी 112 के वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखा जाये। होली व चुनाव देखते हुए अवैध शराब बनाने व बेचने पर रोक लगे। तस्करों को सलाखों तक पहुंचाया जाए। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाये। शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जायें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp