रामनगरी में भी मोदी-मोदी : नमो के मेगा शो में उमड़ा जनसैलाब ! रोड शो से पहले रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया प्रधानमंत्री ने ! अयोध्या धाम में नारी शक्ति ने उतारी मोदी की आरती
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। तीसरे फेज के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को विश्व के करोड़ों लोगों की आस्था के प्रमुख केंद्र श्रीराम नगरी अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग ऐतिहासिक रोड शो किया। संसार के सियासी इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया कि भगवान की नगरी में किसी पीएम का अभूतपूर्व स्वागत हुआ और आरती उतारी गयी। मोदी के इस मेगा शो में अपार भीड़ जुट गयी। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में अविस्मरणीय पुष्प वर्षा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सुग्रीव किला चौक से लता चौक तक रोड शो किया। पीएम के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ने की पूर्व आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी ऐसी की गयी ताकि परिंदा भी पर ना मार सके। डीएम नितीश कुमार व एसएसपी राज करन नैय्यर की अगुवाई में जिम्मेदारों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। कमल चुनाव चिन्ह दिखाकर मोदी व योगी ने अयोध्या धाम के लोगों से भाजपा के लिए वोट करने की अपील की। मोदी की एक झलक पाने को भारी भीड़ सड़क पर उतर आयी। गाजियाबाद व बरेली के बाद यूपी में मोदी का ये तीसरा बड़ा रोड शो था, जिसमें हुजूम ही हुजूम नजर आया। ऐतिहासिक स्वागत के लिए मोदी व योगी के साथ ही भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने जनता जनार्दन का आभार प्रकट किया। अयोध्या नगरी की महिलाओं ने बड़ी संख्या में रोड शो में शामिल हो बाकायदा थाली लेकर पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरती उतारी। सियासी जानकारों का कहना है कि विश्व के राजनीतिक इतिहास में इस तरह का स्वागत इससे पहले शायद ही किसी प्रधानमंत्री का हुआ हो। पीएम मोदी के रोड शो की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। खुफिया टीमों के साथ ही चप्पे चप्पे पर खाकी का कड़ा पहरा रहा। रोड शो रुट के घरों की छतों पर रूफ टॉप ड्यूटी लगायी गयी। रोड शो में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर पहुंचे। भगवान श्रीराम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।