सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने दहगवां में खंड विकास कार्यालय पर बांकेलाल सभागार का फीता काटकर किया उद्घाटन
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) दहगवां बताते चलें ब्लॉक दहगवां में नवनिर्मित बांके लाल सभागार का उद्घाटन करने के लिए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता बुधवार को 12:00 बजे खंड विकास कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही मॉर्डन आवास का भी फीता काटकर सदर विधायक ने उद्घाटन किया है
ब्लॉक प्रमुख पति सुभाष चंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का फूल माला पहनाकर व शाल उड़ाकर स्वागत किया गया है। दहगवाँ के पहली बार हुए ब्लाक प्रमुख बाँके लाल गुप्ता 35 वर्षो तक ब्लॉक प्रमुख रहे। दहगवाँ की राजनीति में सबसे बड़ा योगदान भी रहा। सुभाष चंद्र गुप्ता द्वारा बताया गया बांकेलाल गुप्ता द्वारा दहगवाँ में विकास की नींव रखी गई।