पुलिस व मीडिया मिलकर संवैधानिक व्यवस्थाओं को दे सकते हैं नया आयाम ! केंद्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजे जाने पर यूपी के बरेली आईजी डॉ राकेश सिंह ने मीडिया को दी डिनर पार्टी
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। स्वस्थ राष्ट्र और समाज के विकास में मीडिया की महती भूमिका होती है। पुलिस प्रशासन व मीडिया के आपसी समन्वय से संवैधानिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के बरेली परिक्षेत्र के आईजी डॉ राकेश सिंह ने शनिवार को मीडिया के सम्मान में रात्रि भोज समारोह आयोजित किया। पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गणतंत्र दिवस पर आईजी डॉ राकेश सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस परिवार व मीडिया परिवार के आपसी रिश्तों को नया आयाम देने की मंशा के चलते आईजी ने ये डिनर पार्टी रखी। समारोह में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने आईजी की डिनर पार्टी में भाग लिया। वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी समेत समारोह में पहुंचे तमाम मीडिया कर्मियों ने आईजी डॉ राकेश सिंह को गृह मंत्रालय भारत सरकार के अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने की बधाई दी। इस मौके पर आईजी डॉ राकेश सिंह ने रात्रि भोज समारोह में शामिल हो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया। समारोह को व्यवस्थित बनाने को लेकर पीआरओ उमेश त्यागी, सीए शुऐब खान समेत परिक्षेत्र कार्यालय स्टॉफ की सक्रियता को आईजी ने सराहा। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।