बदमाशों को खाकी का खौफ नहीं, दारोगा पर की फायरिंग

बरेली (जे.आई.न्यूज़): बारादरी क्षेत्र के भरतौल रोड पर गश्त के दौरान पुलिस पर बाइक सवार पांच बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों से बचने के लिए से सेटेलाइट चौकी इंचार्ज गौरव कुमार अत्री सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। रुहेलखंड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह पुंडीर ने दो नामजद समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
रुहेलखंड चौकी इंचार्ज के मुताबिक वह रविवार रात करीब 11 बजे सेटेलाइट चौकी इंचार्ज गौरव कुमार अत्री समेत पुलिस टीम के साथ भरतौल रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर पांच संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए तो पुलिस ने टॉर्च मारकर रुकने का इशारा किया। एक बदमाश ने कहा कि रवि यादव और अभिषेक निकालो तमंचा और गोली मारो। पुलिस वालों ने जीना हराम कर रखा है। इतने में मोटरसाइकिल पर बैठे दो बदमाशों ने चार राउंड फायर कर दी।
पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए जमीन पर गिर गए, जिसमें दरोगा गौरव कुमार अत्री के दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी, इसके अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को भी गुम चोटें लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई की तो पांचों बदमाश मौके से फरार हो गए। बारादरी पुलिस ने रवि यादव और अभिषेक समेत पांच आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।