मीडिया कर्मियों संग चाय पर चर्चा कार्यक्रम में झारखण्ड गवर्नर संतोष गंगवार ने नाथनगरी बरेली का नाम रोशन करने वाली प्रतिभावान बेटी सहज गुलाटी का किया अभिनन्दन
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने सोमवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय पर मीडिया कर्मियों से चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नाथनगरी बरेली का नाम रोशन करने वाली सहज गुलाटी का राज्यपाल संतोष गंगवार तथा उनकी बेटी श्रुति गंगवार ने संयुक्त रूप से अभिनन्दन किया। बरेली शहर की होनहार बेटी सहज गुलाटी का उत्साहवर्धन करते हुए गवर्नर संतोष गंगवार ने उनकी प्रतिभा को सराहा। श्रुति गंगवार ने कहा कि आज बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में भारत का मान बढ़ाने का काम कर रही हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले दिनों आयोजित प्रतियोगिता में भाजपा नेत्री शीतल गुलाटी की बेटी सहज गुलाटी को मिस टीन ग्रांड इंडिया खिताब से नवाजा गया। इस बीच, मीडिया कर्मियों ने भी सहज गुलाटी को मिस टीन ग्रांड इंडिया बनने पर शुभकामनायें दीं। इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह गंगवार वीरू, सरदार परमजीत सिंह, बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल, रमेश जैन, शीतल गुलाटी, अमित गुलाटी आदि मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।