ADM की अध्यक्षता में तहसील सहसवान में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसबान- बताते चलें ए डी एम व एसपी ग्रामीण ने तहसील सहसवान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 14 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से किसी भी शिकायत का मौके पर कोई निस्तारण नहीं हो सका गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। इस मौके पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह व तहसीलदार एवं समस्त पुलिस प्रशासन सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।