बदायूं लोकसभा सीट पर हुआ 54.31 प्रतिशत मतदान सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद
बदायूं (जे आई न्यूज़)आपको बता दें की आज लोकसभा सीट बदायूं में हुए मतदान का प्रतिशत शाम 6:00 बजे तक 54.31 रहा सुबह मतदान शुरू होते ही लगी लम्बी लम्बी लाइने देखकर लग रहा था कि इस बार मतदान का प्रतिशत अधिक रहेगा लेकिन दोपहर होते होते लोगो की संख्या कम होती चली गई और फिर शाम होने तक दोबारा लाइन देखने को नहीं मिली बात अगर सहसवान विधानसभा की जाए तो यहां 53.21 प्रतिशतम तदान हुआ नगर सहसवान में सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लग गई थी लेकिन दोपहर होते-होते हैं वह भी टूटती हुई दिखाई दी इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मैं भी वह उत्साह देखने को नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी कहीं-कहीं मुस्लिम महेश मतदाता तथा पुलिस के बीच झड़प भी हुई तथा स्लो मतदान और बीएलओ द्वारा पर्चियां को लेकर लोग शिकायत करते दिखाई दिए लेकिन प्रशासन पूरी तरह चुस्त दिखाई दिया और जिसकी वजह से जिले में शांतिपूर्वक मतदान पूरा हो गया हालांकि सपा के द्वारा आरोप भी लगाए गए कि प्रशासन ने सत्ता पक्ष का साथ दिया और विपक्ष को वोट डालने से रोका गया। फिलहाल सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है और अब इस लोकसभा सीट से किसके ताज बनेगा यह तो आने वाली 4 जून को ही पता चलेगा। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिएउप जिला अधिकारी प्रेमपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकार कर्मवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र का भ्रमण करते रहे वही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहसवान नगर के 54 मतदान बूथो पर भ्रमण करते रहे जिला
निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी भारी पुलिस बल
के साथ नगर एवं देहात क्षेत्र के अति संवेदनशील संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए
अधीनस्थों से पल-पल की जानकारी लेते रहे।