टाइगर फिर मैदान में : बरेली को दंगे से बचाने वाले प्रभाकर चौधरी को योगी सरकार ने बनाया डीआईजी अलीगढ़ ! बम्पर तबादला एक्सप्रेस में 34 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले ! कई जिलों को मिले नये कमांडर
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। बरेली को दंगे से बचाने वाले चर्चित आईपीएस प्रभाकर चौधरी समेत 34 पुलिस अफसरों का योगी सरकार ने तबादला कर दिया है। तबादला सूची में कई कप्तान व डिप्टी कप्तान शामिल हैं। डीआईजी स्थापना प्रभाकर चौधरी को अलीगढ़ रेंज का डीआईजी बनाकर एक बार फिर फील्ड में उतारा गया है। आगरा, मेरठ, सीतापुर, बरेली आदि जिलों में दमदार पुलिस कप्तानी कर चुके प्रभाकर चौधरी जरायम जगत के खूँखार से खूँखार खलनायकों की अक्ल ठिकाने लगाने को लेकर मीडिया सुर्खियों में रहे हैं। शलभ माथुर को आईजी स्थापना नियुक्त किया है। यूपी के संवेदनशील बरेली जनपद में कांवड़ यात्रा के दौरान प्रभाकर चौधरी ने अपने कठोर एक्शन से बड़ा दंगा बचाया। एक लाख के इनामी बदमाश शाहनूर उर्फ शानू के एनकाउंटर में एसटीएफ का सहयोग करने वाले आईपीएस अशोक मीना को खनन माफियाओं से निपटने को शाहजहाँपुर से सोनभद्र भेजा गया है। एसपी औरैया चारु निगम को साइडलाइन किया गया है। निगम को सेनानायक 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया है। राजेश एस एसपी शाहजहाँपुर, सुधा सिंह एसएसपी झाँसी, डॉ यशवीर सिंह एसपी रायबरेली, दीपक भूकर एसपी उन्नाव, कृष्ण कुमार एसपी संभल, अभिजीत आर शंकर एसपी औरैया, पलाश बंसल एसपी महोबा, अभिनव त्यागी एसपी सिटी गोरखपुर, अमृत जैन प्रभारी एसपीआरए अलीगढ़, सिद्धार्थ शंकर मीना डीसीपी प्रयागराज, अपर्णा गुप्ता डीसीपी लखनऊ, अभिषेक अग्रवाल डीसीपी डीसीपी आगरा, कुलदीप गुनावत डीसीपी प्रयागराज बने हैं। राहुल भाटी कमांडेंट यूपीएसएसएफ, संदीप मीना एसपी रेलवे गोरखपुर, प्रताप गोपेन्द्र यादव एसपी पीटीसी मुरादाबाद, अवधेश सिंह एसपी एसीओ लखनऊ, मनीष कुमार सेनानायक 4 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, संतोष मीना सेनानायक 2 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, ओपी यादव एसपी पीटीसी सीतापुर, दयाराम एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाये गए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।