Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

किसानों की फसल उजाड़ रहे 21 आवारा गौवंशीय पशुओं को पकड़कर भेजा गौशाला

रिपोर्ट-अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज़/बदायूं: -

सलारपुर ब्लाक के ग्राम अहरुइया में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० विनोद कुमार की मौजूदगी में आवारा गौवंशीय पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया। अवगत करा दें कि इन आवारा गौवंशीय पशुओं से गांव के किसान बेहद परेशान थे जहां बीते बुद्धवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने करीबन दो दर्जन से अधिक गौवंशीय पशुओं को गांव के पंचायत घर में बंद कर दिया प्रधान ने सचिव को फोन कर सूचना दी लेकिन दोपहर बाद तक ब्लाक का कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा,बतातें हैं कि गौवंशीय पशु पंचायत घर में भूखे प्यासे तड़पते रहे । दोपहर के बाद किसी ने इसकी सूचना पीपल फॉर एनीमल्स संस्था के अध्यक्ष बिकेंद्र शर्मा को दे दी । जहां बिकेंद्र शर्मा ने ट्वीटर अकाउंट से अधिकारियों को पोस्ट करते हुए अवगत कराया कि अहरुइया में गौवंशीय पशुओं को बंद कर दिया गया है तो भूख से तड़प रहे हैं। जिसके बाद कुंवरगांव थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर पंचायत घर में बंद गौवंशीय पशुओं को छुड़वा दिया था,गुरुवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से कुल 21 आवारा गौवंशीय पशुओं को संरक्षित किया गया,मिली जानकारी के अनुसार नर पशुओं को रफियाबाद की गौशाला में तथा अन्य मादा पशुओं को बादल और बनेई की गौशालाओं में संरक्षित किया गया है,इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० विनोद कुमार,पशु चिकित्सक सुमित्र सिंह,पुष्पेंद्र वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे

whatsapp whatsapp