राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव की अगुवाई में कांवड़ियों का 80 सदस्यीय जत्था पहली अगस्त तक धार्मिक यात्रा पर ! गोदावरी से गंगाजल लेकर चढ़ायेंगे परली बैजनाथ
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। पवित्र सावन माह के बीच राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव हरपाल सिंह चौहान की अगुवाई में 80 सदस्यीय कांवड़ श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को गोदावरी के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से रवाना हुआ। धार्मिक आस्था के उल्लास के साथ कांवड़ियों का ये जत्था गोदावरी से गंगा जल लेकर महाराष्ट्र राज्य में स्थित परली बैजनाथ में आस्था के प्रमुख केंद्र पर चढ़ायेगा। आगामी 31 जुलाई को गंगा जल चढ़ाया जायेगा। कांवड़ियों का ये अस्सी सदस्यीय जत्था बरेली से नांदेड़ साहब होते हुए परली बैजनाथ तक कांवड़ यात्रा पर निकला है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव हरपाल सिंह चौहान ने बताया कि सभी 80 कांवड़ियों की ये धार्मिक यात्रा 26 जुलाई से पहली अगस्त तक नियत है। कांवड़ियों के इस जत्थे में खास तौर पर हरपाल सिंह चौहान, अनिल अग्रवाल, तरुण कुमार सिंह, विनोद गुप्ता, राजेश्वर यादव, शिवम अग्रवाल शामिल हैं। दरअसल, सावन माह का आगाज होते ही कांवड़ियों के जत्थे देशभर के अलग अलग आस्था के केंद्रों पर जाकर गंगा जल भर रहे हैं और आस्था के अन्य केंद्रों पर गंगा जल चढ़ा रहे हैं। कांवड़ियों के स्वागत में जगह जगह विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थायें सक्रिय हैं। विभिन्न संगठनों ने कांवड़ियों के स्वागत को अपने शिविर लगाए हुए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।