नहाते वक्त बिजली के तार से छुला हाथ करंट से युवक वक्त की मौत
उघैती (जे आई न्यूज़) बदायूं बताते चलें कि नहाते वक्त बिजली के तार से हाथ छूकर करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है
गांव खितौरा भगवत निवासी दिनेश पुत्र राजाराम खेती-बाड़ी का काम करता था। सोमवार की दोपहर बाद वह खेतिहर इलाके से काम करने के बाद घर लौटा, तो नहाने के लिए बैठ गया। नहाते वक्त उसने उठने का प्रयास किया, तो बिजली के तार से उसका हाथ छू गया। तार में कट होने की वजह से करंट ने उसको अपनी चपेट में ले लिया और शरीर झुलसने लगा। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। बिजली की सप्लाई बंद कर उसको अलग किया। गंभीर हालत में परिजन उसको बिल्सी की प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक सात साल की बेटी एवं 10 साल का बेटा है। मृतक के भाई विद्याराम ने पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम की मांग की है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अनहोनी घटना होने से गांव में मातम से छाया हुआ है।