नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

ईवीएम व सुपर मास्टर ट्रेनर्स का हुआ प्रशिक्षण

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूँरू (जे आई न्यूज़)03 अप्रैल बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारीध् प्रभारी अधिकारी कार्मिक केशव कुमार ने विकास भवन सभागार में तय यह ईवीएम ;इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनद्ध ट्रेनर व सुपर मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम व सुपर मास्टर ट्रेनर्स भली प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करें। कहीं भी कोई चीज समझ में न आए तो उसे ठीक से सम्बंधित से वार्ता कर समझ लें। ईवीएम मैनुअल का भी गहनता से अध्ययन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व उसके साथ लगने वाले वीवी पैट मशीन का भली प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मतदान को निर्विघ्नए सुचिता पूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न करना सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे टेªनर्स अन्य कार्मिकों को भी प्रशिक्षण देंगे।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ईवीएम ;इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनद्ध की सीलिंगए स्पेशल टैग लगानाए वीवीपैट ;वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेलद्ध को संचालित करना तथा वीवीपैटए बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इसी प्रकार ईवीएम से जुड़े विभिन्न प्रकार की त्रुटियों का निराकरण किस प्रकार किया जाये आदि की विधिवत जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों व कार्मिकों की जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। प्रशिक्षण में प्रत्येक कार्य की बारीकी से जानकारी ट्रेनर्स को उपलब्ध कराई गई। अपरान्ह में सुपर मास्टर ट्रेनर्स को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीए ट्रेनर्स व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ट्रेनर्स मौजूद रहे।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp