Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

ब्रेकिंग न्यूज़ ========= बिजली विभाग की लापरवाही बंदर के हिलाने से बिजली के दो पोल गिरे बड़ा हादसा होते होते सचा

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें कि बिजली विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है जिससे कहीं ना कहीं रोज़ ऐसे हादसे होती नजर आते हैं आपको बता दें घटना अभी रात 11बजे की है कि मोहल्ला क़ाज़ी में डॉक्ट रशीद के  क्लीनिक के सामने  एक पोल बहुत दिनों से झुका हुआ था जिसकी शिकायत कई बार विभाग के सामने मौखिक रूप से कही गई थी लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग ने उसे सही नहीं किया और उसका परिणाम यह हुआ की आज रात करीब 11:00 बजे अचानक बंदर के द्वारा केविल को हिलाने से लाइट आते समय बिजली के दोनों पोल गिर गए गानीमत रही की डॉक्टर रशीद के यहां प्रोग्राम होने की वजह से काफी संख्या में लोग वहां खड़े हुए थे लेकिन हादसे का शिकार होने से बच गए जैसे ही  पोल के साथ तार नीचे गिरे एकदम तारों में ब्लास्ट होने लगा जिससे सभी लोग घबराकर इधर-उधर भागते नजर आए आनंन फानन में बिजली विभाग को सूचना दी गई और लाइट को बंद कराया गया सूचना के बाद लाइनमैन अनसार मौके पर पहुंचे और उसे तरफ की लाइट बंद करके बाकी लाइट को चालू कराया। वही लोगों का कहना था कि बिजली विभाग के कानों पर जब तक जूं नहीं रेंगती जब तक के कोई हादसा ना हो जाए लोगों ने यह भी कहा कि यह तो अच्छा था कि डॉक्टर रशीद का क्लीनिक आज बंद था क्योंकि उनके घर में प्रोग्राम था अगर क्लिनिक खुला हुआ होता तो वहां मरीजों की भीड़ बार ज्यादा रहती है जिससे कोई भी जानी बड़ा हादसा हो सकता था ।

whatsapp whatsapp