नईदिल्ली घटना के बाद योगी सरकार ने सिस्टम को किया हाई अलर्ट पे : कलेक्टर-कप्तान ने बरेली जंक्शन पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ! सोशल मीडिया की बढ़ी निगरानी

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। महाकुम्भ घटना अभी मीडिया चर्चा से बाहर भी नहीं निकली कि नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पे हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत मामले ने आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। नई दिल्ली स्टेशन घटना के बीच यूपी में योगी सरकार ने पूरे सिस्टम को हाई अलर्ट मोड पे कर दिया है। रविवार को एसपी सिटी मानुष पारीक संग उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी अनुराग आर्य पहुंचे। बरेली के डीएम-कप्तान ने सभी प्लेटफार्म का भ्रमण किया। महाकुम्भ जाने-आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं की स्थलीय समीक्षा की। रेलवे अफसरों, आरपीएफ, जीआरपी के स्थानीय जिम्मेदारों से बातचीत की। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की प्रबल सम्भावना के मद्देनजर सुरक्षा मानकों को गहनता से परखते हुए डीएम-एसएसपी ने रेलवे स्टेशन की भीड़भाड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़े कई खास बिन्दुओं पे चर्चा की। रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ, जीआरपी, जनपद पुलिस, प्रशासनिक अफसरों के बेहतर आपसी समन्वय पर जोर दिया गया। सुरक्षा बल के व्यवस्थापन के बाबत डीएम-कप्तान ने जिम्मेदारों को खासतौर पे दिशा-निर्देश दिए हैं। डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा के लिए शासन व प्रशासन पूरी तरह संजीदा है। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य का कहना है कि सभी सीमाओं पे कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए पुलिस अलर्ट है। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य के निर्देशन में एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा पुलिस प्रबंध की लगातार निगरानी रख रही हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक व एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा खुद फील्ड में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं पे नजर बनाये हुए हैं। योगी सरकार का प्रयास है कि महाकुंभ में जाने वाले और लौटकर आने वाले श्रद्धालु किसी असुविधा का सामना ना कर सकें। महाकुंभ जाने आने वाली ट्रेनों के समय संयुक्त पुलिस बल रेलवे स्टेशनों पे मुस्तैद रहेगा। अफवाह फैलाने वाले तत्वों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी बढ़ा दी गयी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।