नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

एडीजी की हाईलेवल वीसी : नौ कप्तानों और दो रेंज प्रभारियों को क्राइम कण्ट्रोल, लॉ-एंड-ऑर्डर सम्बन्धी सख्त निर्देश ! प्रशिक्षु सिपाही ट्रेनिंग की व्यवस्थाओं पर खास जोर

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। 7461 प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग व्यवस्था समेत अलविदा नमाज, ईद और रामनवमी जैसे त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों व लॉ एंड ऑर्डर के बाबत फील्ड अधिकारियों संग एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने शुक्रवार शाम वीसी के जरिये समीक्षा की। कई जरूरी बिन्दुओं पर जिम्मेदारों को जोन सुप्रीमों ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। खासकर प्रशिक्षु सिपाही प्रशिक्षण के संदर्भ में काफी कड़े निर्देश दिए गए हैं। जोनभर को हाई अलर्ट पे किया गया है। इंडो नेपाल बॉर्डर के अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाकों की विशेष निगरानी को कहा गया है। एडीजी रमित शर्मा ने 9 कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों में कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक स्तर पर संवेदनशीलता बरती जाए। समस्त जोनल थानों के त्योहार रजिस्टरों का अवलोकन हो। संवेदनशील इलाके व विवादित स्थल चिह्नित कर वहां पुलिस तैनात हो। सभी प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों, मेला स्थलों पे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त हों। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे लगातार नजर रखी जाये। आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट पे त्वरित एक्शन हो। अवैध शराब बिक्री व निर्माण पर प्रभावी रोक लगे। रंजिशन होने वाले मर्डर रोकने को कड़े कदम उठाये जायें। धार्मिक प्रकरणों में तत्काल उचित कार्रवाई हो। जघन्य अपराध यदा हत्या, लूट, डकैती होने पर जिम्मेदार वरिष्ठ अफसर मौका मुआयना कर असरदार कार्रवाई करायें। ऑपरेशन त्रिनेत्र अंतर्गत जोनभर में ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर इन्हें जिलों के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाये। विभिन्न जुलूसों, शोभायात्राओं के दौरान रूफटॉप ड्यूटी लगे। सिविल ड्रेस में फोर्स तैनात हो। तीन नए कानून प्रभावी बनाने को जरूरी है कि सभी विवेचक स्मार्टफोन से लैस किये जायें। प्रशिक्षु सिपाही प्रशिक्षण केंद्रों में आवास, भोजन,शौचालय समेत अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था पूर्ण रहे। अवैध वाहनों के साथ ही टैक्सी स्टैंड हटाने को विशेष अभियान चले। संदिग्ध गतिविधियाँ रोकने को अंतरराष्ट्रीय सीमा व इससे सटे इलाकों की निगरानी और बढ़ायी जाए। एडीजी ने आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद मंडल मुनिराज गोबू, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल, एसपी बिजनौर अभिषेक, एसपी अमरोहा अमित आनंद, एसपी रामपुर विधासागर मिश्र, एसपी संभल कृष्ण कुमार, एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय, एसपी शाहजहाँपुर राजेश एस के अलावा बदायूँ पुलिस कप्तान ब्रजेश सिंह को निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। आज डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी अहम बिन्दुओं पे फील्ड अफसरों के साथ वीसी कर समीक्षा की थी। डीजीपी की वीसी के क्रम में एडीजी रमित शर्मा ने अपने मातहतों से स्पष्ट कहा है कि प्रशिक्षु सिपाही ट्रेनिंग के दौरान कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp