अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी में फूड फेस्टिवल एवं विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें दिनांक 27 दिसंबर 2025 को अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी में शिक्षा, रचनात्मकता और नवाचार से भरपूर कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा स्वयं तैयार किए गए 27 से अधिक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों ने न केवल अपने पाक-कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि भोजन को अत्यंत स्वच्छ, सुंदर और पेशेवर ढंग से प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। आगंतुकों ने व्यंजनों के स्वाद और प्रस्तुति की खूब प्रशंसा की।
इसी क्रम में विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी लाइव साइंस प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने अपने मॉडल और प्रयोगों को पूरे आत्मविश्वास, स्पष्ट सोच और गहन विषय-ज्ञान के साथ समझाया। प्रदर्शनी में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, समझ और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने यह सिद्ध किया कि वे किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने की पूरी क्षमता रखती हैं।
इन दोनों आयोजनों को सफल और यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ की भूमिका भी प्रशंसनीय रही। सभी ने सामूहिक प्रयास से कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बनाया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागी छात्रों और आयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का उदाहरण बना, बल्कि अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।