थाना मुजरिया क्षेत्रांतर्गत एक ट्रक ड्राइवर को नशीला पदार्थ देकर लूटा गया ट्रक गुन्नौर से बरामद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें दिनांक 17.01.2025 को चालक सरबजीत सिंह पुत्र श्री सन्तोख सिंह निवासी गली नं0 15 मो0 स्वरुप नगर थाना स्वरुप नगर दिल्ली 110042 ट्रक नं0 HR 61D 0097 को कृष्णा रिफाइनरी वीरगंज नेपाल से रिफाइन्ड आइल लोड कराकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था । दिनांक 22/23.01.2025 की रात्रि 00.00 बजे को ट्रक चालक सरबजीत सिंह उपरोक्त शांहजहापुर – दिल्ली मार्ग से दातागंज होते हुये बदायूँ की तरफ जा रहा था कि दातागंज ब्रेकर के पास एक सफेद रंगी की गाडी रजि सं0- UK 06 (पूर्ण रजि0 सं0 अज्ञात) ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया तथा चालक सरबजीत उपरोक्त को उतारकर जबरदस्ती अपनी गाडी मे बैठा लिया उसके बाद उसे कुछ नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया और ट्रक HR 61D 0097 को मय माल के ले गये तथा चालक सरबजीत को बेहोशी की हालत मे थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम सब्दलपुर के पास सडक किनारे छोड गये। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना मुजरिया जनपद बदायूँ पर वादी मुकदमा चालक सरबजीत सिंह उपरोक्त द्वारा मु0अ0सं0 11/2025 धारा 309(4)/123 बी.एन.एस. बनाम 03 – 04 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया के सुपुर्द हुई । उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सहसवान व दातागंज के पर्यवेक्षण में थाना मुजरिया पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, थाना दातागंज पुलिस आदि टीमे गठित की गयी हैं तथा *पुलिस द्वारा घटना से सम्बन्धित ट्रक को गुन्नौर क्षेत्र में बरामद कर लिया गया है* तथा अभि0गण की सी0सी0टी0वी0 एवं सर्विलांस के माध्यम से तलाश की जा रही है। आज दिनांक 25.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूँ के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बदायूँ के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक मुजरिया उक्त घटना के अनावरण हेतु कस्बा उझानी से मुजरिया, सहसवान, उस्मानपुर, जरीफनगर, जुनावई, आदि सभी कस्बो मे करीब 500 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक करते हुये कस्बा गुन्नौर पहुँचे तो मुकदमा उपरोक्त मे लूटा गया ट्रक HR 61D 0097 गुन्नौर से दिल्ली की तरफ सीसीटीवी फुटेज मे दिखायी दिया जिसको चैक करते हुये नरौरा की तरफ वादी मुकदमा उपरोक्त के साथ जा रहे थे तो गुन्नौर कस्बे से बाहर निकलते ही करीब एक किलोमीटर की दूरी पर सडक किनारे स्व0 मोहम्मद फारूख अली पूर्व चैयरमेन (गुन्नौर) द्वार के पास एक ट्रक वाहन खडा दिखाई दिया जिसे मौके पर वादी मुकदमा चालक सरबजीत सिंह द्वारा पहुँचकर अपने ट्रक HR 61D0097 की पहचान की गयी और बताया कि यही मेरा ट्रक है। वादी मुकदमा से मौके पर ही ट्रक की आरसी की प्रति का मिलान किया तो चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर सही पाया गया उक्त ट्रक को नियमानुसार कब्जा पुलिस लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।