*सहसवान के मोहल्ला क़ाज़ी में बरकाती हेल्थकेयर सेन्टर ने किया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन*

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें कि आज दिनांक 25 मई दिन इतवार मोहल्ला क़ाज़ी में डॉ इशरत बरकाती के क्लीनिक में यू पी फलाहे आम सोसाइटी और मेडिकल सर्विस सोसाइटी के बैनर तले "बरकाती हेल्थ केयर सेंटर" में मरीज़ों के लिए एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, व रक्त से संबंधित अन्य जांच फ्री की गई और मरीजों को अनुभवी चिकित्सको के द्वारा सभी प्रकार के मर्ज़ जैसे गठिया, गुर्दे, लीवर, दिल, आंख, हड्डी व दांतों से संबंधित बीमारियों के इलाज हेतु निशुल्क परामर्श दिया गया और निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई। फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन शहर बदायूं के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ व मुख्य अतिथि डॉ इत्तेहाद आलम ने अपने कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया। इस मौके पर नगर सहसवान के प्रसिद्ध आयुष चिकित्सक व समाजसेवी डॉ मुजीबुर्रहमान, डॉ मुनीर अख्तर उर्फ राजा, डॉ इशरत बरकाती, मास्टर मोहम्मद सलीम खान, सैय्यद तुफेल अहमद उर्फ पप्पन आदि मौजूद रहे।
बरकाती हेल्थ केयर सेंटर में लगभग 500 मरीज़ो को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया जिसमें बदायूं से तशरीफ़ लाए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ इत्तेहाद आलम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संजीदा आलम, डेंटल सर्जन डॉ सबी खान, नेत्र प्रशिक्षण अधिकारी डॉ इलतेफाद हुसैन,फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मुहम्मद यूसुफ, और जनरल फिजिशियन डॉ इशरत बरकाती आदि ने कैंप में आए सभी मरीज़ों की आवश्यकता अनुसार जांच की और उन्हें निशुल्क परामर्श दिया तथा फ्री दवाइयां भी दी गई। कैंप में आए सभी मरीजों की रक्त संबंधी जांच नेशनल पैथोलॉजी लैब के L.T. फरहत अमान ने की।।