नो कंफ्यूजन, साफ है प्रशासनिक विजन : निष्पक्ष व शांतिपूर्ण लोस चुनाव सम्पन्न कराने को शुरू हुआ सिस्टम का जतन ! सीएम प्रोग्राम हिट होने के अगले ही दिन डीएम ने बुलायी चुनाव तैयारियों को लेकर लॉ एंड ऑर्डर की बैठक ! गोलमोल जबाब पर अब बैठक पे बैठक का चलेगा दौर

लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। नो कंफ्यूजन साफ है विजन। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण लोस चुनाव कराने को शुरू हुआ प्रशासनिक जतन। सीएम योगी का कार्यक्रम हिट होने के अगले ही दिन यानी गुरुवार को बरेली के डीएम रविंद्र कुमार ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के साथ लोस चुनाव की तैयारियों के साथ ही लॉ एंड ऑर्डर के बाबत समीक्षा कर सभी संबंधित अफसरों को कड़े निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस दिशा में किसी भी स्तर की चूक बर्दाश्त नहीं होगी। खुराफाती तत्वों को अभी से चिन्हित कर प्रभावी एक्शन लिया जाए। आईएएस रविंद्र कुमार ने जिम्मेदार अफसरों से पूछा कि पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनावों के दौरान हुये मुकदमों में महीने भर में क्या प्रगति हुई है,अवगत करायें ? अफसरों के गोलमोल जवाब से खफा हो डीएम ने निर्देश दिये कि प्रत्येक रविवार को शाम 7 बजे अब इसी बाबत बैठक होगी। सम्बंधित अफसरों से सख्त लहजे में डीएम बोले कि बैठक में पूरे विवरण के साथ उपस्थित रहें। सीएम योगी के निर्देशों के अनुपालन में अवैध बस, टैक्सी स्टैण्ड तत्काल प्रभाव से हटवाने के निर्देश दिये। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने मतदेय स्थलों का सत्यापन हर हाल में समय रहते करने के कड़े निर्देश जिम्मेदारों को दिए। जिला पुलिस प्रमुख घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि क्रिटिकल बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाये। साथ ही साथ वनरेबिल वोटरों के बारे में व्यापक जानकारी ली जाये। पुलिस कप्तान ने ये भी निर्देश दिये कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत दस एजेंसियां चयनित कर गांवों में सीसीटीवी कैमरे लोकसभा निर्वाचन से पहले लगवा लिए जायें। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे प्रमुख स्थलों पर ही लगवाये जायें। खास तौर पर पेट्रोल पम्पों के प्रवेश व निकास द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने को पेट्रोल पम्प मालिकों से बात की जाये। डीएम व कप्तान ने लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की। लोस चुनाव व लॉ एंड ऑर्डर समीक्षा बैठक में सीडीओ जगप्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार, एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपीआरए मुकेश मिश्र, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।