Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत कुंवरगांव पुलिस द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

रिपोर्ट-अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज/बदायूं:-

मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत कुंवरगांव पुलिस द्वारा क्षेत्र की बालिकाओं और महिलाओं को लगातार  जागरूक किया जा रहा है,इसी क्रम में कुंवरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगर में बुद्धवार को एसआई लोकेंद्र सिंह,महिला कॉन्स्टेबल संगीता व महिला हैड कांस्टेबल मीना देवी  द्वारा 90 दिवसीय चल रहे ऑपरेशन गरुड़, आपरेशन शील्ड, आपरेशन डेस्ट्राय, आपरेशन बचपन, आपरेशन खोज, आपरेशन मजनू,  आपरेशन नशा मुक्ति, आपरेशन रक्षा, आपरेशन ईगल  के सम्बन्ध बालिकाओं व महिलाओं को एकत्रित कर जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन योजना,वृध्दावस्था पेंशन  योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,कृषि कर भुगतान योजना,  कन्या सुमंगला योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से अवगत  कराते हुए एवं महिलाओं  को उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों ,वूमेन पावर हेल्प लाइन-1090 घरेलू हिंसा हेल्पलाइन-181, पुलिस आपातकालीन सेवा -112,स्वास्थ्य सेवा ,102,108मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर -1076 चाइल्ड लाइन 10 साइबर क्राइम 1930, कोरोना हेल्पलाइन 1075 आदि के बारे में जागरूक किया गया।।

whatsapp whatsapp