खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी

जगत पाल यादव
जिलाधिकारी बदायूं के निर्देशन में आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा नगर बदायूं मे स्टेशन रोड इंदिरा चौक स्थित राधिका स्वीट्स एन्ड रेस्टोरेंट पर छापेमारी की जहां निरीक्षण करने के उपरांत पनीर एवं तैयार कढ़ाई पनीर का एक-एक नमूना लेकर जांच हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया। आगे उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही दातागंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हजरतपुर मे FSW वैन द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानो से 17 खाद्य पढ़ार्थो का परीक्षण किया गया जिसमे से सोनपपड़ी एवं गुझिया मानक के अनुरूप नहीं पाए गए जहां दूकानदारो को हिदायत देकर सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
छापे मारी के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम मे सहायक आयुक्त (खाद्य)-||, बदायूं सी.एल यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी आजाद कुमार एवं खुशीराम मौजूद रहे।