नगर कुंवरगांव के ठाकुरद्वारा मंदिर में आज रविवार को होगा विशाल भंडारे का आयोजन

जे.आई.न्यूज/बदायूं: -
नगर कुंवरगांव में तिरपौलिया तिराहे के निकट स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में चल रहे प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आज रविवार को प्रात: आरती के उपरांत एक विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर कमेटी तथा नगरवासियों के सहयोग से किया जाएगा ।
आपको अवगत करा दें कि नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर में श्रीराम दरबार,श्री राधाकृष्ण,श्री लक्ष्मी नारायण,मां गायत्री,गणेश भगवान तथा शनिदेव महाराज की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है,जिसकी शुरुआत रविवार को कलश यात्रा के साथ हुई,सोमवार को गृह पूजन एवं अखंड हवन व मूर्ति अधिवास कार्यक्रम विधिविधान के साथ संपन्न हुआ,शुक्रवार को नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया,शनिवार को मूर्तियों की स्थापना के बाद प्रसाद वितरण किया गया,रविवार को प्रात: आरती के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
मंदिर के प्रबंधक ऐडवोकेट शैलेन्द्र पाल सिंह ने नगर व क्षेत्र के सभी भक्तों से भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण करने तथा भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए मंदिर में आने को आमंत्रित किया।
रिपोर्ट-अमन रस्तोगी