नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

डीजीपी साहब ये कैसी खाकी : प्रार्थना पत्र निस्तारण के बदले चाहिए 10 हजार ! यूपी के दानापुर चौकी इंचार्ज घूस का दाना लेते गिरफ्तार ! नाम धर्मवीर और काम...

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। घूसखोरी की आदत से बेलगाम वर्दी वाले बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। योगीराज में जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी के तहत सिपाही से लेकर कई भ्रष्ट आईपीएस अफसरों तक पर एक्शन का हंटर चल चुका है। कुछ आईपीएस अफसरों को सीधे सीएम योगी सस्पेंड तक कर चुके हैं। बाबजूद खाकी वाले भ्रष्टाचार की दुर्गंध फैलाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बदायूँ जनपद से सामने आया है, जहां शिकायतकर्ता के खिलाफ दिए प्रार्थना पत्र को निस्तारित करने के एवज में चौकी प्रभारी दस हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए हैं। ये पूरी कार्रवाई उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी अखिलेश चौरसिया के निर्देश पर की गयी है। एसीओ अफसरों ने बताया कि बदायूँ जनपद के जरीफनगर थाना अंतर्गत ग्राम अम्बियापुर निवासी मनोज कुमार के खिलाफ एक मामले में शिकायती प्रार्थना पत्र पहुंचा। चौकी प्रभारी दानापुर धर्मवीर सिंह प्रार्थना पत्र की जांच निस्तारित करने के बदले 10 हजार की घूस की डिमांड करने लगे। पीड़ित मनोज कुमार ने पूरे मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिम्मेदारों को दी। डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन अखिलेश चौरसिया ने पूरे मामले में सीओ यशपाल सिंह यादव को एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए। आज गुरुवार दोपहर एसीओ टीम के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने सीओ यशपाल सिंह यादव की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह को चौकी दानापुर से 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसीओ टीम ने थाना मुजरिया बदायूँ पर घूसखोर चौकी प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अफसरों ने बताया कि चौकी प्रभारी को जेल भेजा जा रहा है। अफसरों ने बताया कि चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने मनोज कुमार से ये घूस तब ली है, जब शिकायती प्रार्थना पत्र के बाबत मनोज कुमार संबंधित सर्किल क्षेत्राधिकारी को बयान भी दे चुका है। बदायूं पुलिस से पहले भी भ्रष्टाचार के कई मामले सुर्खियों में रह चुके हैं। हाल फिलहाल में ही निठारी कांड की विलन इंस्पेक्टर क्राइम सिमरनजीत कौर को रंगे हाथ 50 हजार की घूस लेते गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पकड़े गए चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह ग्राम पवसरा थाना अगौता जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं। इस बीच, घूसखोर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp