नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बी0ए0एम0एस0 डॉक्टर का प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक महेश जी के यहां एकत्र हुआ

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें जिले के झोलाछाप के नोडल अधिकारी डॉ मोहन झा और उनकी टीम जो कि पहले भी डॉ नरेंद्र कश्यप से 10000 रुपए  मांगने के विवाद में फंस चुकी है अभी 2 दिन पूर्व वह डॉ अमरदीप सक्सेना के क्लिनिक जो की जवाहरपुरी में स्थित है वहां पर जाकर उन्होंने कुछ इसी तरह का पुनः प्रयास किया इसको लेकर धनवंतरी डॉक्टर एसोसिएशन रजि0 के अध्यक्ष डॉ संजीव गुप्ता की नेतृत्व में जिले भर से आए हुए बी0ए0एम0एस0 डॉक्टर का प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक महेश के एकत्र हुआ जहां पर बदायूं जिले के सी0एम0ओ0 डॉ रामेश्वर मिश्र भी उपलब्ध रहे जिसमें सभी विषयों पर गंभीर चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ समय से जनपद में झोलाछापो के विरुद्ध उक्त टीम द्वारा कोई कार्रवाई न करके बी0ए0एम0एस0 डॉक्टर को ही टारगेट किया जा रहा है और यह भी बताया गया किडॉक्टर नरेंद्र कश्यप एवं डॉ अमरदीप सक्सेना को जो नोटिस दिया गया है उन दोनों में नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर पृथक है जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बगैर मेरे संज्ञान के उक्त कार्रवाई की जा रही है। जिस पर सी0एम0ओ0 द्वारा संज्ञान में लेकर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया और सी0एम0ओ0 व विधायक महेश चन्द्र गुप्ता   की ओर से सभी डॉक्टर को इस बात के लिए आश्वस्त किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुर्नवृत्ति नहीं होगी प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉक्टर संजीव गुप्ता के साथ डॉ सचिन गुप्ता, डा आशीष शर्मा, डॉ मोहित शर्मा, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ गोपाल वैश्य, डॉ संजय मेहतानी, डॉ नरेंद्र कश्यप, डॉ योगेश सक्सैना, डॉ अमरदीप सक्सेना, डॉ अशोक शर्मा, डॉ आशीष सारस्वत, डॉ विकास प्रजापति, डॉ वीरेश उपाध्याय,  डॉ प्रमोद, डॉ तोशेंद्र सिंह, डॉ इश्तियाक हुसैन,डॉ डी0के0 सिंह, डॉ अंकित शर्मा, डॉ अंशुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp