सहसवान में टैक्स चोरी मामले में दो कपड़ा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर वाणिज्य कर विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने मारे छापे व्यापारियों में मचा हड़कंप,।
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि सहसवान नगर के मुख्य बाजार विल्सन गंज रोडवेज बस स्टेशन के सामने नगर के मशहूर कपड़ा व्यापारी हरी बाबू एंड संस के दो प्रतिष्ठानो पर टैक्स जमा नहीं करने के आरोप में वाणिज्य कर विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम (एस.आई.बी) ने दो गाड़ियों के साथ मंगलवार को अपरांह 12:00 के लगभग एक साथ छापा मारा छापा मारे जाने की जानकारी मिलते ही कारोबारी अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर करके भाग गए तथा व्यापारियों में हड़कंप मच गया कारोबार स्वामियों से अहम दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं।जिनकी जांच की जा रही है समाचार लिखे जाने तक टीम में जांच कर रही थी।
ज्ञात रहे सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए वाणिज्य विभाग की विशेष जांच शाखा एसआईबी पुलिस बल्कि एक विशेष इकाई है जो गंभीर और जटिल अपराधों की जांच के लिए होती है जिसमें हत्या धोखाधड़ी और संगठित अपराध करके जमा की गई पूंजी से कारोबार किए जाने की जांच करती है।एस,आई,बी अपराध रोकने और उसे पता लगाने और आपराधिक जांच का समर्थन करने के लिए खुफिया जानकारी और सबूत प्रदान करने के लिए भी किया जाता है।जिसमें कारोबारी का वार्षिक टन ओवर को शामिल होगा ही साथ ही अगर किसी कारोबारी ने मासिक कारोबार में अप्रत्याशित वृद्धि या गिरावट है।तो उस भी की जांच के दायरे में लाया जाएगा।
टीम यह भी देखेगी की कारोबारी ने अपने टैक्स के इनपुट टैक्स क्रेडिट आईटीसी में समय आयोजित कर देते हैं या बहुत कम नकद टैक्स जमा कर टैक्स की चोरी करते हैं।साथ ही जिन कारोबारी के विभाग लगातार कर वांछना की सूचना विभाग को मिल रही है उनकी भी जांच एसआईबी टीम द्धारा की जाती है।
एसआईबी टीम के अधिकारी दो सरकारी वाहन संख्या यूपी 26- 2158 तथा यूपी 32ईजी 51 28 में सवार होकर 1:00 बजे के लगभग नगर के मुख्य बाजार रोडवेज बस स्टैंड के सामने मशहूर कपड़ा व्यापारी हरी बाबू एंड सन्स के दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर अचानक छापा मारा छापा मारे जाने की खबर जैसे ही नगर में फैली सबसे पहले सर्राफा कारोबारी तथा अन्य कारोबारी अपनी अपनी दुकान बंद कर करके भाग गए व्यापारियों में दिन-भर हड़कंप मचा रहा।एसआईबी टीम ने जैसे ही कपड़े के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे मारे प्रतिष्ठानों में खलबली मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे तो टीम ने उन्हें पकड कर बैंठा लिया साथ ही टीम ने कारोबारी से बही खाता के दस्तावेज कब्जे में लेकर आकलन प्रारंभ कर दिया है खातों की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक टीम दस्तावेज तथा माल एवं खाते की जांच कर रही थी। इसी तरह नगर के कुछ और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अगर छापेमारी कर जांच की जाए तो कर चोरी का बड़ा खुलासा हो सकता है।