बदायूं पुलिस का एक रूप यह भी इंस्पेक्टर इस्लामनगर ने किया एक सराहनीय काम
बदायूं (जे आई न्यूज़)इस्लामनगर बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले इस्लामनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लैहपुर गांव की मढैया में महेश की हत्या कर लूट और मर्डर की साजिश हत्या कर दी गई थी जिसकी जांच में पुलिस ने पाया कि महेश की कातिल उसकी ही पत्नी है पुलिस ने जांच के बाद उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया लेकिन उस महिला के दो बच्चे एक बेटा एक बेटी अनाथ जैसे हो गए क्योंकि बच्चों के पिता को बच्चों की मां ने ही मौत के घाट उतारा और मां इस घटना में दोषी पाए जाने के बाद जेल चली गई जिससे उन दोनों बच्चों के सर पर कोई नहीं रहा लेकिन इस्लामनगर कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने उस नन्ही सी बच्ची को देखा और उन्होंने उसे बच्ची को स्कूल में ले जाकर एडमिशन कराया और उसकी सारी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली और पूरे साल की फीस भी जमा कर दी। और स्कूल में अपना नाम और मोबाइल नंबर देने के बाद कहा कि आज से इस बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्च में उठाऊंगा जिससे लोगों के दिल में बदायूं पुलिस का सम्मान और बढ़ गया लोगों का कहना है पुलिस भी इसी समाज का एक हिस्सा है मगर इस तरह के सराहनीय काम करने वाले पुलिस विभाग में बहुत कम लोग ही होते हैं अगर और अधिकारी भी ऐसा कार्य करें तो लोग उनके सराहनीय कामों की तारीफ करने को मजबूर होंगे और जो पुलिस के प्रति नेगेटिविटी है वह दूर होगी जैसा की इस्लामनगर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने करके दिखाया है आपको बता दें हरिंदर सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह इससे पहले भी रामपुर में के स्वार थाने में थे वहां पर भी उन्होंने एक 7 साल की बच्ची गुनगुन की पढ़ाई का की जिम्मेदारी ली थी जिसे वे यहां रहते हुए भी पूरी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी रहूं इन बच्चों की जो जिम्मेदारी मैंने ली है वह मैं बराबर निभाऊंगा और इन्हें पढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाऊंगा आज नगर से लेकर देहात तक उनके इस काम की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।