Wednesday, 12-03-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 13 खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे लैब

जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

बदायूं:- (*जे.आई. न्यूज/ जगत पाल यादव*): आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर-प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी बदायूँ के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त सी0एल0 यादव के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु जनपद बदायूँ में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया।

   जहां आज दिनांक 09.03.2025 को विभिन्न खाद्य परिसरों से कुल 13 खाद्य पदार्थो के नमूने वास्ते जाँच हेतु संग्रहित किए गए। आमजनमानस को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक कर निम्नलिखित प्रतिष्ठानों से नमूने लेकर जांच हेतु लैब भेजे गए: 


1- बिसौली रोड पर 02 वाहन से राइस व्रान तेल के 02 नमूना संग्रहित कर शेष 396 लीटर  राइस व्रान तेल, अनुमानित 

मूल्य लगभग 50,000/- रूपया सीज किया गया।  

2- सैदपुर स्थित नेहा स्वीट्स से खोया का नमूना।

3- बाजपुर सहसवान स्थित अकील अहमद के स्पेलर से सरसो तेल का नमूना।

4- भवानीपुर रोड अमनपुर चैराहा सहसवान स्थित फर्म नेशनल फ्लोर मिल से गेहू का आटा का नमूना।

5- भवानीपुर रोड अमनपुर चैराहा सहसवान स्थित लईक अहमद के आटा मिल से गेहू का आटा का नमूना। 

6- अकबराबाद हरदतपुर रोड स्थित नरेश के नमकीन प्रतिष्ठान से कुरकुरा एवं नमकीन मसाला का नमूना। 

7- उस्मानपुर स्थित गड्डू के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का नमूना। 

8- बिसौली से बेसन एवं कचरी का नमूना।

9- वजीरगंज से बेसन का नमूना।

10- भूड़ बिसौली से छेना मिठाई का नमूना।

  उक्त संग्रहित किए गए कुल 13 नमूनों को वास्ते जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। समस्त खाद्य कारोबारकर्ताआंे को खाद्य पदार्थो को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्व एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थो को बेंचने, बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नही संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।

टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् सी0एल0 यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर0 पी0 सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सत्येन्द्र सिंह तोमर, शहाबुद्दीन, आजाद कुमार, माता शंकर बिन्द एवं  खुशीराम मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp