Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

रहस्यमय हत्याओं की गुत्थी सुलझाने खेतों की खाक छानी एडीजी और आईजी ने ! एक और मर्डर से फिर मीडिया की सुर्खियों में मीरगंज सर्किल

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। संदिग्ध परिस्थितियों में कई अबलाओं के मर्डर को लेकर महीनों चर्चा में रहने के बाद एक बार फिर एक और महिला की हत्या से मीरगंज सर्किल मीडिया की सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही थाना इलाके में गत दिवस खेत से महिला का शव बरामद हुआ। फिर संदिग्ध परिस्थितियों में ही हत्या की वारदात सामने आयी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गुरुवार को एडीजी रमित शर्मा और आईजी डॉ राकेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला के परिवारजनों से बातचीत की। शाही, शेरगढ़, शीशगढ़, फतेहगंज पश्चिमी थानों के जिम्मेदारों को एडीजी व आईजी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि ताजा वारदात के अलावा पूर्व में महिलाओं के कत्ल की हुईं घटनाओं का जल्द खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे करें। एडीजी और आईजी ने निर्देश दिए हैं कि इन घटनाओं के वर्कआउट के काम को प्राथमिकता पर लिया जाए। तमाम पहलुओं पर जांच की दिशा हो। कई तथ्यों पर छानबीन करने को एडीजी तथा आईजी ने खेतों की खाक छानी, ताकि महिला सम्बन्धी इन अनसुलझी घटनाओं की गुत्थी सुलझ सके। एडीजी, आईजी के निरीक्षण के दौरान कई थानों के जिम्मेदारों के साथ ही आईपीएस मानिष पारिक, एसपीआरए मुकेश मिश्रा, एसपी क्राइम एमपी सिंह, सीओ बहेड़ी अरुण सिंह, सीओ हाईवे नितिन कुमार, सीओ डॉ दीप शिखा अहिबरन, सीओ धर्मेंद्र रॉय आदि मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp