त्योहारों से पहले फिर एक बार योगी सरकार के अफसरान एक्टिवमोड में : एडीजी जोन की अगुवाई में सड़क पर निकले अफसर ! भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील क्षेत्रों में रुट मार्च

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। विभिन्न त्योहारों को लेकर अफसरान एक बार फिर एक्टिवमोड में हैं। अलविदा नमाज, ईद, नवरात्रि के मद्देनजर पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अफसर फील्ड में सक्रिय हो गए हैं। रविवार को एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा की अगुवाई में मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह, एडिशनल कमिश्नर प्रीति जायसवाल, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, प्रभारी डीएम आईएएस जगप्रवेश, वीसी बीडीए ए मनिकंडन, नगर आयुक्त संजीव मौर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने बरेली शहर के तमाम संवेदनशील इलाकों में फोर्स संग रुट मार्च किया। प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाली जगहों का दौरा कर आला अफसरों ने व्यवस्थायें परखीं। आम जनता से अफसरों ने संवाद कायम किया। लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द बनाये रखें। कानून व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसके लिए एडीजी जोन ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि चाक चौबंद सुरक्षा बन्दोबस्त रहें। खुफिया जिम्मेदार पूरी तरह अलर्ट रहें। एडीजी ने जिम्मेदारों से कहा है कि रमजान माह के दौरान ही नवरात्र प्रारम्भ हो रहे हैं, ऐसे में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समुचित पुलिस प्रबन्ध हो। रमजान माह के अन्तिम सप्ताह में बड़ी संख्या में महिलायें बाजारों में खरीदारी के लिये निकलती हैं, इसके दृष्टिगत बाजार व मॉल में विशेष सतर्कता बरती जाये। रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार को अलविदा जुमा एवं ईद-उल-फितर के दिन होने वाली नमाजों के समय पर्याप्त और प्रभावी पुलिस प्रबन्ध रहे। प्रत्येक थाने पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर तथा रजिस्टर 8 में उपलब्ध प्रविष्टियों को जरूर देख लिया जाए। कहीं भी नई परम्परा ना पड़ने पाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अंग फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्वीटर, वाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर तत्काल उसका प्रभावी खण्डन किया जाये। मिश्रित आबादी वाले इलाकों की ड्रोन कैमरों से निगरानी हो। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।