Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

एंटीकरप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट-जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

जगत पाल यादव

बदायूं (जे.आई.न्यूज) : पुलिस उपाधीक्षक भृष्टाचार निवारण संगठन बरेली मण्डल बरेली के निर्देश पर एंटीकरप्शन प्रभारी प्रवीण सान्याल ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त विनीत कुमार सक्सेना ग्राम पंचायत अधिकारी ब्लॉक बिसौली आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को 1:15 PM पर रिश्वत के रूप में 10,000/- लेते हुए विकास खण्ड बिसौली के परिसर में कार्यालय कक्ष के सामने से रंगे हाथ पकड़े गए।

   आपको बतादे कि शिकायत कर्ता विकास खण्ड बिसौली क्षेत्र के ग्राम बसई के अखलेश कुमार पाठक की पत्नी पूर्व प्रधान जिनके द्वारा बताया गया कि गॉव में मीरा देवी के घर से निशांत के घर तक सीसी कार्य कराया गया था। जिसका भुगतान दिलाये जाने के एवज में सम्प्रति सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

  गिरफ्तार अभियुक्त विनीत कुमार सक्सेना के विरुद्ध थाना विनावर जनपद बदायूं पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp