एंटीकरप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
जगत पाल यादव
बदायूं (जे.आई.न्यूज) : पुलिस उपाधीक्षक भृष्टाचार निवारण संगठन बरेली मण्डल बरेली के निर्देश पर एंटीकरप्शन प्रभारी प्रवीण सान्याल ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त विनीत कुमार सक्सेना ग्राम पंचायत अधिकारी ब्लॉक बिसौली आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को 1:15 PM पर रिश्वत के रूप में 10,000/- लेते हुए विकास खण्ड बिसौली के परिसर में कार्यालय कक्ष के सामने से रंगे हाथ पकड़े गए।
आपको बतादे कि शिकायत कर्ता विकास खण्ड बिसौली क्षेत्र के ग्राम बसई के अखलेश कुमार पाठक की पत्नी पूर्व प्रधान जिनके द्वारा बताया गया कि गॉव में मीरा देवी के घर से निशांत के घर तक सीसी कार्य कराया गया था। जिसका भुगतान दिलाये जाने के एवज में सम्प्रति सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त विनीत कुमार सक्सेना के विरुद्ध थाना विनावर जनपद बदायूं पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।