नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को यूपी के बरेली डीएम रविंद्र कुमार की बड़ी पहल : मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के आइडिया पर आईएएस रविंद्र कुमार ने मतदाताओं को दी सौगात ! प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतायीं ऐप की सुविधायें

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोकतंत्र का महापर्व लोस चुनाव शांतिपूर्ण, व्यवस्थित कराने को फील्ड में ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे आईएएस रविंद्र कुमार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में भी खासी संजीदा हैं। यूपी के बरेली जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने मतदाताओं के हित में बड़ी पहल की है। माय बूथ बरेली मोबाइल ऐप डाउनलोड की है। इस ऐप के जरिये पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा, आंवला लोकसभा और बरेली लोकसभा से सम्बंधित तमाम जानकारियाँ आसानी से हासिल की जा सकती हैं। हालांकि, आईएएस रविंद्र कुमार ने पहले इस ऐप को शहरी मतदाताओं की सुविधा के लिए विकसित किया था। पूर्व चुनावों में कैंट, बरेली सिटी विधान सभा क्षेत्रों में वोटिंग परसेंटेज 51 प्रतिशत रहा है। ये परसेंटेज जनपद के औसत वोटिंग परसेंटेज 61 प्रतिशत से बहुत कम है। ऐसे में इस ऐप के माध्यम से शहरी इलाकों के अलावा समूचे जनपद का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की सार्थक मंशा के तहत आईएएस रविंद्र कुमार ने जनपदभर में ये मुहिम लागू की है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम ने बताया कि जनपद बरेली के अधिकतर क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होना है। कड़ाके की धूप, गर्मी की संभावना के बीच शहरी मतदाता बूथ पर अधिक समय प्रतीक्षा नहीं करना चाहते हैं। इसी के चलते शहरी वोटर वोट डालने से कतराते हैं। वैसे तो प्रशासन ने सभी बूथों पर शेड की व्यवस्था की है। लेकिन अब इस ऐप से मतदाताओं को ये पता लग जाएगा कि उनके बूथ पर मतदान के दिन अमुक समय पर कितने लोग वोट देने के लिए कतार में खड़े हैं। अपनी सुविधा अनुरूप मतदाता उस समय घर से निकल सकेंगे जब बूथों पर लंबी कतार खत्म हो जाएगी। अन्य सूचनाओं के लिए ऐप में दिये गये बीएलओ के मोबाइल नंबरों पर कॉल कर जानकारी हासिल की जा सकती है। डीएम रविंद्र कुमार का मानना है कि इस प्रयोग से मतदान प्रतिशत जरूर बढ़ेगा। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा को अमलीजामा पहनाने के दृष्टिकोण से डीएम बरेली की इस सार्थक पहल की खूब सराहना हो रही है। इस ऐप के डेटाबेस में जनपद बरेली के सभी 3,492 बूथों का विधानसभावार विवरण है, जिसमें बूथ संख्या, बूथ नाम, बूथ लोकेशन, बूथ बीएलओ की नामवार सूची, मोबाइल नंबर आदि फीड किए गए हैं। इससे मतदाताओं को सही जानकारी मिल सकेगी। इससे सम्बंधित पूरी जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल के आइडिया पर इस ऐप को विकसित किया गया है। देशभर में रविंद्र कुमार पहले ऐसे जिला निर्वाचन अधिकारी हैं, जिन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा कारगर करने को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ये ऐप विकसित की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सीडीओ जगप्रवेश, एडीएम एफआर संतोष सिंह, एडीएमई दिनेश, एडीएम सिटी सौरभ, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव अन्य अफसर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp