नगर पंचायत कुंवरगांव में होली की धूम,रंग गुलाल और पिचकारियों से सजा नगर का बाजार

जे.आई.न्यूज/बदायूँ: - रंगों के पर्व होली को लेकर नगर पंचायत कुंवरगांव के बाजार में भी रंगों व पिचकारियों की अस्थायी दुकानें सज चुकी हैं। दुकानों पर रंग-गुलाल, सजावटी कैप व पिचकारी की मांग बढ़ गई है। बच्चों में पर्व के प्रति उल्लास देखते ही बन रहा है। दुकानों पर मम्मी-पापा के साथ पहुंच रहे बच्चे पसंदीदा पिचकारी और रंग खरीद रहे है। उधर मिठाई की दुकानों पर मिठाई और नमकीन की बिक्री भी तेजी से बढ़ी है। हालांकि गत वर्षों के मुकाबले इस बार रंग-गुलाल व मिठाई के दामों में तेजी आई है।
इस बार होली को लेकर बाजार में खासा उत्साह है।नगर के प्रमुख बाजारों में होली की दुकानें सज गई है। मोहल्लों में भी रंग, गुलाल और पिचकारियों से सजी दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी है।
नगर में बाजार चौराहे से लेकर प्रमुख चौराहे तथा होली चौक तक होली पर सजी दुकानें ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इस बार बुलडोजर, वाटर टैंक, वजूबा, स्पाइडर मैन की पिचकारियां बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं। इसके अलावा डरावने मुखौटे भी दुकानों पर सजे है। बाजार में होली खेलने को लेकर टोपी, टी-शर्ट, पगड़ी, कुर्ता पायजामा समेत अन्य वस्तुएं भी बहुतायत में उपलब्ध है। हर्बल रंग व गुलाल को लोग पसंद कर रहे है। बाजार में रंग व गुलाल के पैकेट 10 से 50 रुपये तक बिक रहा है।