नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

प्रतिभा का मान : आईपीएस अंशिका वर्मा को फिर मिला खास अवॉर्ड ! रेडियो सिटी स्पेशल 26 ब्रेवरी अवॉर्ड से नवाजी गयीं बरेली की एसपी साउथ ! टॉप-फाइव में शामिल रहीं लेडी सिंघम

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। बिन कोचिंग यूपीएससी निकाल पहले से ही चर्चा में रहने वाली 2021 बैच की आईपीएस अफसर अंशिका वर्मा की प्रतिभा का खासी डंका बज रहा है। वुमेन ऑइकन अवॉर्ड पा चुकीं यूपी पुलिस की लेडी सिंघम अंशिका वर्मा अब रेडियो सिटी स्पेशल 26 ब्रेवरी अवॉर्ड विशेष श्रेणी पुरस्कार से नवाजी गयी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार के बॉस डीजीपी प्रशांत कुमार ने रेडियो सिटी स्पेशल 26 ब्रेवरी अवॉर्ड के लिए टॉप-फाइव में शामिल अंशिका वर्मा को इस विशेष सम्मान से सम्मानित किया। संगमनगरी की बेटी अंशिका वर्मा को उनकी बेहतर परफॉरमेंस, लीडरशिप समेत विशिष्ट उपलब्धियों के चलते इस सम्मान के लिये चुना गया। सीएम सिटी गोरखपुर के बाद लॉ-एंड-ऑर्डर के नजरिये से काफी संवेदनशील शहरों में गिने जा रहे बरेली में भी अंशिका वर्मा ने अपनी बेस्ट पुलिसिंग, अनुशासित कार्यप्रणाली, बेहतर पब्लिक समन्वय के बूते अपनी खास पहचान बना ली है। कई बड़ी घटनाओं का खुलासा कर चुकीं अंशिका वर्मा ने नशे के सौदागरों के खिलाफ भी जबरदस्त अभियान चलाया हुआ है। एसएसपी अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में अंशिका वर्मा ने बरेली में ना सिर्फ कानून व्यवस्था संभालने में बेहतर भूमिका निभायी बल्कि क्राइम कण्ट्रोल के बाबत विभिन्न सकारात्मक कदम उठाये हैं। थोक भाव लंबित विवेचनायें निपटाने को अंशिका वर्मा ने इन्वेस्टिगेशन की दिशा में अच्छे परिणाम दिए हैं। महिलाओं, बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रेरित करने वाली अंशिका वर्मा स्कूल, कॉलेजों में नारी कल्याण, नारी सम्मान, महिला सुरक्षा समेत अन्य विषयों पे जागरूकता अभियान चलाती रहती हैं। बरेली की एसपी साउथ अंशिका साइबर क्राइम के संदर्भ में पब्लिक को जागरूक करने में बढ़ चढ़ कर भाग लेती रहती हैं। 26 महिला अफसरों के सम्मान में टॉप-5 में शामिल अंशिका वर्मा की अगुवाई में पुलिस टीमें कई अपराधी गैंग पकड़ चुकी हैं। जरायम की दुनिया के खलनायकों की टोली से बरेली जनपदीय पुलिस की टीमें अंशिका वर्मा की अगुवाई में कई मुठभेड़ कर चुकी हैं। सच ही कहा गया है कि किसी चिराग का अपना मकाँ नहीं होता, जहाँ जायेगा रोशनी लुटायेगा। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp