Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

लो अब यूपी में पुलिस चौकी बनी गैराज : जन सुनवाई के बजाए मोटर साईकिलों की मरम्मत में दिलचस्पी लेने वाले चौकी प्रभारी पर गिरी गाज , सस्पेंड

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जन सुनवाई के केंद्र पुलिस चौकी को गैराज बनाने वाले चौकी इंचार्ज आधी रात सस्पेंड कर दिए गए। यूपी के बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने शहर कोतवाली बरेली की पुलिस चौकी बिहारीपुर पर तैनात चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी है। चौकी प्रभारी के खिलाफ जो आरोप लगे हैं, बेहद गंभीर हैं। पुलिस चौकी हो या थाना, ये जन सुनवाई व आम आदमी को न्याय देने के केंद्र माने जाते हैं। बरेली की बिहारीपुर पुलिस चौकी पर इसके विपरीत खेल हो रहा था। विवेचनाओं से लेकर आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों और आला अधिकारियों के स्तर से आने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में रूचि लेने के बजाए मोटर साईकिलों की मरम्मत का गैराज पुलिस चौकी में खोल दिया गया। गैराज बनी पुलिस चौकी में बाकायदा प्राइवेट मैकेनिक रख लिया गया। सरकारी कार्यों व जन सुनवाई में रूचि रखने के स्थान पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह खुद भी ज्यादातर टाइम मोटर साईकिलों की मरम्मत कराने में दे रहे थे। जबकि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के जिम्मेदारों को साफ निर्देश दिए कि थाना, तहसील या फिर दूसरे सरकारी कार्यालयों में कोई प्राइवेट व्यक्ति काम करता ना मिले। बरेली के बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह की नजर में सीएम योगी के निर्देश भी कोई मायने नहीं रखते, तभी तो उन्होंने पुलिस चौकी को ना सिर्फ गैराज बना डाला बल्कि प्राइवेट व्यक्ति भी गैराज संचालित करने में लगा दिया। आखिरकार एसएसपी अनुराग आर्य ने बेलगाम चौकी इंचार्ज के खिलाफ एक्शन ले सस्पेंशन का गिफ्ट दे दिया। विभागीय जांच भी बिठा दी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp